Bobby Deol New Project: रणवीर सिंह और बॉबी देओल की जोड़ी पहली बार साथ, 1000 करोड़ी डायरेक्टर एटली कराएंगे ब्लास्ट
रणवीर सिंह और बॉबी देओल एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं, वो भी किसी फिल्म में नहीं बल्कि एक हाई-वोल्टेज विज्ञापन में, जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं ‘जवान’ जैसी 1000 करोड़ी ब्लॉकबस्टर बना चुके एटली। इस एड में श्रीलीला और कॉमिक किंग राजपाल यादव भी नजर आएंगे। रणवीर का कैप्टन चिंग वाला अंदाज और बॉबी का धाकड़ स्वैग इस बार बड़े लेवल पर टकराएगा।
Bobby Deol New Project: बॉबी देओल और रणवीर सिंह की जोड़ी अब एक ऐसे प्रोजेक्ट में नजर आने वाली है, जिसकी चर्चा अभी से सोशल मीडिया पर गरमा गई है। इस धमाकेदार प्रोजेक्ट की कमान संभाली है 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो चुके निर्देशक एटली ने, जिन्होंने ‘जवान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से सबको चौंका दिया था। वहीं, इस ऐड फिल्म में रणवीर सिंह एक बार फिर अपने फैंस के पसंदीदा किरदार ‘कैप्टन चिंग’ के अवतार में नजर आने वाले हैं।
मजेदार बात ये है कि इस बार उनके साथ जुड़ रहे हैं रेस 3 और एनिमल जैसी फिल्मों में अपने खलनायक अवतार से सबका दिल जीत चुके बॉबी देओल। वहीं, साउथ सेंसेशन और ‘पुष्पा 2’ में ‘किसिक किसिक’ डांस नंबर से चर्चा में आईं श्रीलीला भी इस ऐड का हिस्सा होंगी। ऐसे में रणवीर, बॉबी और श्रीलीला की तिकड़ी का ये विज्ञापन एक धमाकेदार विजुअल ट्रीट साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें: Dhurandhar First Look: लंबे बाल, तीखी हरी आंखें और चेहरे पर खून… रणवीर सिंह के बर्थडे पर ‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक OUT
एटली के निर्देशन में बन रहा है सुपर हाई बजट ऐड
सूत्रों के मुताबिक, रणवीर सिंह और बॉबी देओल इन दिनों मुंबई के महबूब स्टूडियो में इस बिग बजट ऐड की शूटिंग कर रहे हैं। इसकी शुरुआत मंगलवार को हुई थी और चार दिनों के शेड्यूल में शूट को पूरा कर लिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में कॉमिक स्टार राजपाल यादव भी एक स्पेशल रोल में नजर आने वाले हैं।
रणवीर सिंह की ‘कैप्टन चिंग’ में जोरदार वापसी
रणवीर सिंह इससे पहले भी कैप्टन चिंग के रूप में नजर आ चुके हैं। ये कैरेक्टर देसी-चाइनीज नूडल्स ब्रांड Ching’s Secret के एड में पहले अली अब्बास जफर और रोहित शेट्टी जैसे निर्देशकों द्वारा फिल्माया जा चुका है। अब बारी एटली की है, जो इस बार इसे और भी भव्य और दिलचस्प अंदाज में पेश करने वाले हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
बॉबी देओल की एंट्री से बढ़ी एड की चमक
बॉबी देओल इन दिनों कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन रहे हैं और ये ऐड भी उनकी लोकप्रियता में चार चांद लगाने वाला है। उनका कैरेक्टर पूरी तरह से एक्शन और कॉमिक पंच से भरा होगा, जिससे उनका डार्क और इंटेंस अवतार एक बार फिर दर्शकों के सामने आएगा।
पुष्पा की डांसर श्रीलीला भी लगाएंगी ग्लैमर का तड़का
‘पुष्पा 2’ के पॉपुलर गाने में अल्लू अर्जुन के साथ धमाकेदार डांस कर चुकीं श्रीलीला इस ऐड में अपने स्टाइल और एनर्जी से एड को और रंगीन बनाने वाली हैं। उनके शामिल होने से साउथ और नॉर्थ की ऑडियंस दोनों इस विज्ञापन से कनेक्ट हो पाएंगी।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
एड नहीं, यह है अगला ब्लॉकबस्टर
बॉक्स ऑफिस के हीरो और बड़े पर्दे पर छा चुके सितारों के साथ बना ये ऐड असल में किसी फिल्म से कम नहीं लग रहा है। जब 1000 करोड़ कमाने वाला डायरेक्टर, टॉप एक्टर्स और हिट डांसर एक साथ आएं, तो रिजल्ट सुपरहिट ही होगा।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV