Prayagraj Mahakumbh Bus Accident: महाकुंभ जा रही बोलेरो बस से टकराई, छत्तीसगढ़ के 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल
प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। सभी मृतक छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले हैं। वे महाकुंभ में संगम स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। उनकी गाड़ी सामने से आ रही बस से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 19 लोग घायल हो गए।
Prayagraj Mahakumbh Bus Accident: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बड़ा हादसा हुआ है। महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो कार एक बस से टकरा गई। इस भीषण हादसे में 10 श्रद्धालुओं के मारे जाने की खबर है। हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार रात करीब 2 बजे हुआ। बोलेरो छत्तीसगढ़ से प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रही थी। बस महाकुंभ से वाराणसी लौट रही थी। हादसे वाली जगह पर काफी हंगामा हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे में 19 श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पढ़े : प्रियंका चोपड़ा जोनास ने बीयरबाइसेप्स को बताया परिवार का महत्व, नेटिजेंस ने खोजा वीडियो
पुलिस के अनुसार बोलेरो में सवार सभी 10 श्रद्धालु हादसे का शिकार हुए हैं। वहीं, बस में सवार 19 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बस और बोलेरो में आमने-सामने की टक्कर हुई थी। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगते ही बोलेरो गाड़ी चकनाचूर हो गई। पुलिस को शवों को गाड़ी से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
टक्कर लगते ही उड़े बोलेरो के परखच्चे
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से श्रद्धालु बोलेरो कार से प्रयागराज में महाकुंभ मेले में संगम स्नान करने जा रहे थे। रात करीब 2 बजे जब उनकी कार प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा थाना क्षेत्र के मानू के पुरा गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रही बस से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। टक्कर लगते ही बोलेरो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
बस महाकुंभ से वाराणसी जा रही थी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। टक्कर लगने से बोलेरो गाड़ी कबाड़ में तब्दील हो गई। लोग उसमें फंस गए। पुलिस ने तुरंत जेसीबी बुलाकर लोगों को बाहर निकाला, लेकिन बोलेरो में सवार सभी 10 लोगों की मौत हो चुकी थी। हादसे में बस में सवार 19 लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए रामनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बस में सवार श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं। वे महाकुंभ से वाराणसी जा रहे थे। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV