ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Bollywood News: 5वीं पुण्यतिथि पर एक्ट्रेस श्रीदेवी को याद करके पहली बार भावुक हुए बोनी कपूर

Bollywood News: दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी बॉलीवुड इंडस्ट्री की ‘चांदनी’ थीं, जो लाखों फैंस के दिलों पर राज करती  थी बॉलीवुड की चांदनी यानि श्रीदेवी की आज पुण्यतिथि है.13 अगस्त 1963 को जन्मीं श्रीदेवी(sridevi) बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार थीं 24 फरवरी साल 2018 का दिन सिनेमा जगत और फैंस के लिए बेहद बुरा था इस दिन श्रीदेवी के आकस्मिक निधन ने सभी को हिलाकर रख दिया था, 24 फरवरी 2018 मे दुबई(Dubai) के एक होटल में श्रीदेवी की मौत हो गई थी अभिनेत्री को याद कर आज भी बोनी कपूर(Boni kapoor) और उनकी दोनों बेटियां भावुक हो जाती हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए बोनी कपूर ने लिखा है- ‘5 साल पहले…तुम्हारा प्यार और यादें हमेशा साथ रहेंगी’जान्हवी कपूर (jahanvi kapoor) ने भी अपनी मां को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. जान्हवी कपूर (jahanvi kapoor)ने लिखा है, ‘मां मैं आपको आज भी हर जगह खोजती हूं. मैं जब भी कुछ करती हूं, इस उम्मीद के साथ करती हूं कि आपको मुझ पर गर्व होगा. मैं हमेशा आपके बारे में ही सोचा करती हूं. मेरा सब कुछ आप से ही शुरू होता है और आपसे ही खत्म होता है’

एक दौर में था श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती के बीच अफेयर्स

बॉलीवुड (Bollywood News) प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boni kapoor) ने श्रीदेवी के साथ अपनी मुलाकात की पहली फोटो भी साझा की है. इंस्टाग्राम पर ये फोटो साझा करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘साल 1984 मेरी पहली फोटो’ श्रीदेवी को देखते ही बोनी कपूर उनके दीवाने हो गए थे उन्होंने एक तमिल फिल्म में पहली बार श्रीदेवी को देखा था. तभी प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने ठान लिया था कि वो अपनी अगली फिल्म में श्रीदेवी को ही लेंगे    एक दौर में श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती (mithun chakraborty) के अफेयर्स के किस्से भी खूब मशहूर हुए, लेकिन श्रीदेवी ने साल 1996 में अपने फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को चौंकाते हुए अपने से 8 साल बड़े उम्र के बॉलीवुड प्रोड्यूसर बोनी कपूर के साथ शादी कर ली थी माना जाता है कि अभिनेत्री अपनी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो चुकी थीं मीडिया में उस समय चली खबरों के मुताबिक जब श्रीदेवी(sridevi) की शादी फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर से हुई, उस दौरान वह प्रेग्नेंट थीं

श्रीदेवी की मां का कर्ज भी बोनी कपूर ने चुकाया

इस कहानी में अहम मोड़ तब आया, जब श्रीदेवी की मां बहुत बीमार हुईं और उनका अमेरिका(America) में इलाज चला. इस दौरान बोनी कपूर ने श्रीदेवी (sridevi)  का मानसिक, भावनात्मक और आर्थिक रूप से सहयोग किया उनकी मां का कर्ज भी बोनी ने चुकाया. अभिनेत्री उनके इस समर्पण से बेहद प्रभावित हुईं और उन्होंने बोनी के प्रेम प्रस्ताव को ‘हां’ कह दिया.

8 साल की उम्र से की श्रीदेवी ने करियर की शुरूआत

वर्ष 1972 में रानी मेरा नाम से श्रीदेवी(SRIDEVI) ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा. तब श्रीदेवी  की उम्र महज 8 साल थी. 13 साल की उम्र में ही श्रीदेवी ने के. बालाचंदर (k. balachander) की फिल्म मूंदरू मुदिचु से बतौर लीड रोल करियर की शुरुआत की थी. 1975 की हिंदी फिल्म सोलवां साल से श्रीदेवी ने हिंदी सिनेमा में बतौर लीड काम किया

Read: Bollywood News and Update! News Watch India

और 4 साल बाद इन्हें जीतेंद्र( jitendra) के साथ हिम्मतवाला में काम मिल गया. अगली फिल्म तोहफा(Tohfa) से ही श्रीदेवी को हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस के बीच जगह मिल गई. अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपने शानदार करियर में ‘जुदाई’, ‘नागिन’, ‘मिस्टर इंडिया’,  ‘लाडला’, ‘चालबाज’ जैसी कई हिट फिल्में देकर खुद को बॉलीवुड की सुपरस्टार साबित किया था एक दौर ऐसा था जब दर्शक उनकी फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों के टिकट काउंटर पर घंटो लंबी कतार में खड़े रहते थे. उन्होंने हिंदी सिनेमा मे तकरीबन 300 सें ज्यादा फिल्मों में काम किया है और इनमें से कई शानदार ब्लॉकबास्टर फिल्में रहीं.

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button