Box Office: ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई, 13वें दिन दुनियाभर में रचा इतिहास
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. 14 फरवरी को रिलीज हुई ये फिल्म दर्शकों का दिल जीत रही है और हर रोज करोड़ों बटोर रही है. विक्की कौशल की एक्टिंग से लेकर फिल्म की कहानी तक दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब रही है. ऐसे में 'छावा' हर रोज कोई ना कोई नया रिकॉर्ड बना रही है.
Box Office: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने 13 दिनों में बम्पर कमाई की है, जिससे शाहरुख खान की ‘जवान’ से भी आगे निकल गई है। महाशिवरात्रि पर फिल्म को खास सफलता मिली और इसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है। फिल्म देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब कमाई कर रही है।
पढ़ें : फेमस एक्ट्रेस गॉसिप गर्ल मिशेल ट्रैचेनबर्ग की 39 वर्ष की उम्र में मौत, शोक में डूबा हॉलीवुड
विक्की कौशल की फिल्म “छावा” को रिलीज हुए 13 दिन हो गए हैं और ये फिलहाल आने वाले दिनों में जल्द ठहरने वाली तो नहीं दिखती। एक बार फिर से 13वें दिन फिल्म की कमाई में उछाल दिखी। महाशिवरात्रि पर फिल्म को हॉलीडे का भरपूर फायदा मिली है और इसने छप्पर फाड़कर कमाई कर डाली है।
लक्ष्मण उटेकर निर्देशित इस फिल्म ने 13वें दिन शाहरुख खान की “जवान” का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जिससे यह 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई। छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की इस कहानी को देखने के लिए पूरा का पूरा परिवार सिनेमाघरों में पहुंच रहा है। यहां बता दें कि इतिहास के इन किस्सों की जिक्र लोग बहुत कम पढ़ पाते हैं और यही वजह है कि देश की आन, बान शान बचाने वाले छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी इस फिल्म को देखने के लिए लोग टूट रहे हैं।
पढ़ें : संजय लीला भंसाली के बर्थडे पर एक साथ नजर आए रणबीर-आलिया-विक्की
जवान’ की तुलना में ‘छावा’ काफी आगे
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे मंगलवार या तेरहवें दिन फिल्म ने 21.75 करोड़ रुपए कमाए। इस बीच, “छावा” ने शाहरुख की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म “जवान” को काफ़ी अंतर से पीछे छोड़ दिया है। यहां बताते चलें कि ‘जवान’ ने 13वें दिन केवल 14.4 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, ये आंकड़े हैरान करने वाले जरूर हैं और कुछ ऐसा ही कलेक्शन फिल्म विदेशों में भी कर रही है।
छावा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
छावा’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन “की बात करें तो फिल्म ने लगभग 540 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं केवल विदेशी कमाई की बात करें तो ये फिल्म करीब 80 करोड़ के आसपास जा पहुंची है। करीब 130 करोड़ के खर्च में बनी इस फिल्म ने अब तक 540 तक का आंकड़ा छू लिया है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV