नई दिल्ली: रणबीर कपूर औरआलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म से बॉलीवुड को बहुत सारी उम्मीदें हैं. करण जौहर की इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुक्रवार से ही शुरु हो चुकी है.
बता दें कि दर्शक फिल्म को देखने के लिए काफी ज्यादा बेताब है. वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बायकॉट ट्रेंड के बीच यह काफी राहत देने वाली है, लोग जिस तरह से एडवांस बुकिंग कर रहे है उसे देखकर लोग में क्रेज साफ नज़र आ रहा है.
‘ब्रह्मास्त्र’ की एडवांस बुकिंग के जरिए सिर्फ एक सिनेमा चेन में 10 हजार से ज्यादा की टिकट बिक गई हैं. दूसरी सिनेमा चेन कुछ समय बाद टिकटों की बुकिंग शुरु करेंगी. कोरोना महामारी के बाद अब तक ‘केजीएफ 2’ की एडवांस बुकिंग ही सबसे अच्छी रही है.
ये भी पढ़ें- Ind vs Pak: आज भारत- पाकिस्तान में कड़ी टक्कर, कौन मारेगा बाजी?
ब्रह्मास्त्र’ को तीन पार्ट में रिलीज करने की योजना है. पहला पार्ट शिवा पर केंद्रित है, जिसमें रणबीर कपूर लीड रोल प्ले कर रहे हैं. एक ऐसा युवक जिसका ब्रह्मास्त्र से कुछ गहरा नाता है, उसके पास कुछ शक्तियां भी हैं, पर जिनके बारे में उसे खुद पता नहीं है, वो है ‘अग्नि शक्ति’. डायरेक्टर अयान मुखर्जी की यह फिल्म पांच भाषाओं- हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) ने देशभर के सिनेमाघर मालिकों के साथ मिलकर दर्शकों के लिए एक सुनहरा ऑफर लेकर आई है. जिसके तहत शुक्रवार, 16 सितंबर को आप मात्र 75 रुपये में कोई भी फिल्म देख सकते हैं. इसका मकसद राष्ट्रीय सिनेमा दिवस को उत्सव की तरह मनाना और दर्शकों को एक नायाब तोहफा देने का है.