Brijbhushan Sharan Singh: बृजभूषण के दादरी आगमन पर रोक लगाने की उठी मांग, जनभावनाओं के विरोध में कार्यक्रम!
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का 6 जुलाई को हरियाणा के चरखी दादरी आगमन प्रस्तावित है। वे अंडर-17 एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला पहलवान रचना परमार उर्फ भंभो के सम्मान में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने वाले हैं। यह कार्यक्रम गांव बौंद कलां में आयोजित होगा। लेकिन इस आयोजन को लेकर विरोध के स्वर तेज हो गए हैं।
Brijbhushan Sharan Singh: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का 6 जुलाई को हरियाणा के चरखी दादरी आगमन प्रस्तावित है। वे अंडर-17 एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला पहलवान रचना परमार उर्फ भंभो के सम्मान में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने वाले हैं। यह कार्यक्रम गांव बौंद कलां में आयोजित होगा। लेकिन इस आयोजन को लेकर विरोध के स्वर तेज हो गए हैं।
पढ़े : Haryana News: हरियाणा में फरार तहसीलदार मंजीत मलिक निलंबित, सरकार ने 24 घंटे में सुधारी गलती
विनेश फोगाट के अपमान को लेकर उठी आवाज
एमएसपी गारंटी कानून मोर्चा के प्रदेश संयोजक जगबीर घसोला ने बृजभूषण के आगमन का विरोध करते हुए कहा कि उन्होंने महिला पहलवान विनेश फोगाट और अन्य महिला खिलाड़ियों का अपमान किया है। चूंकि चरखी दादरी विनेश फोगाट का गृह जिला है, ऐसे में बृजभूषण का यहां आना जनभावनाओं के खिलाफ माना जा रहा है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
जनप्रतिनिधियों से की गई विशेष अपील
जगबीर घसोला ने जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम से दूरी बनाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई जनप्रतिनिधि बृजभूषण के साथ मंच साझा करता है, तो उसे आगामी चुनावों में इसका परिणाम भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर लोगों में आक्रोश है और यह स्थिति शांति व्यवस्था को प्रभावित कर सकती है।
खाप पंचायतों से समर्थन की मांग
घसोला ने कहा कि खाप पंचायतों को भी इस विरोध में आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह से खिलाड़ियों के साथ हैं और सरकार से बृजभूषण के कार्यक्रम में आने पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
समारोह की पृष्ठभूमि
बता दें कि गांव बौंद कलां की बेटी रचना परमार ने हाल ही में वियतनाम में आयोजित अंडर-17 एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर देश और जिले का नाम रोशन किया है। इसी उपलक्ष्य में गांव में 6 जुलाई को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सांसद और विधायक सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया गया है।
बृजभूषण के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर जहां एक ओर गांव में तैयारी चल रही है, वहीं दूसरी ओर विरोध के स्वर भी तेज होते जा रहे हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या निर्णय लेता है और क्या बृजभूषण दादरी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे या नहीं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV