पहलगाम। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की चंदनबाडी में आईटीबीपी जवानों को लेकर आ रही नदी किनारे गहरी खाई में गिर जाने से 6 जवानों की मौत हो गयी, जबकि इस हादसे 20 से ज्यादा जवान घायल हो गये। घायलों में कई जवानों की हालत गंभीर बतायी गयी है। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है।
बताया गया है कि अमरनाथ यात्रा समाप्त होने पर वहां ड्यूटी पर लगे भारत तिब्बत सीमा बल (ITBP) 37 जवानों कोजम्मू कश्मीर पुलिस के 2 जवानों को लेकर जम्मू कश्मीर पुलिस की बस से लेकर आ रहे थे। इन ITBP जवानों को अपनी टुकड़ियों में वापस जाना था। जब जवानों को लेकर आ रही बस पहलगाम के करीब 15 किलोमीटर दूर चंदनबाड़ी से गुजर रही थी तो अचानक ब्रेक फेल होने से बस नदी किनारे गहरी खाई में गिर गयी।
यह भी पढेंःजम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग में एक कश्मीरी पंड़ित की हत्या, दूसरा गंभीर रुप से घायल
इस बस हादसे में 6 जवानों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 20 से अधिक घायल हो गये। घटना की सूचना पाकर सेना व अन्य सुरक्षा बलों की टीमें मौके पर पहुंची और तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरु करवाया। घटना पर जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सहित अनेक राजनीतिक हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है।