ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग में एक कश्मीरी पंड़ित की हत्या, दूसरा गंभीर रुप से घायल

शोपियां। दक्षिण जम्मू-कश्मीर(JAMMU KASHMIR) के शोपियां के चोटापारी इलाके में मंगलवार को आतंकवादियों ने टारगेट(TARGET KILLING) किलिंग को अंजाम देते हुए दो कश्मीरी पंड़ितों(KASHMIRI PANDIT) को अपनी गोली का शिकार बनाया। आतंकवादियों की गोली से एक कश्मीरी पंड़ित की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल है, जिसका इलाज कराया जा रहा है।

शोपियां पुलिस के मुताबिक चोटापारी इलाके में मंगलवार को कश्मीरी पंड़ित सुनील कुमार भट्ट अपने भाई परितवंर नाथ उर्फ पिंटू के साथ सेब के बागान में था। इसी दौरान दो-तीन आतंकवादी वहां पहुंचे। उन्होंने बागान में घुसते ही दोनों के नाम पूछे औऱ नाम बताते ही दोनों पर गोलियां बरसाना शुरु कर दी। इनमें सुनील कुमार भट्ट की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि गोली लगने से घायल परितवंर नाथ उर्फ पिंटू का अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढेंःफरीदाबाद से हापुड़ पेशी पर आये सुंदर भाटी गैंग के लखनपाल उर्फ अशोक भाटी की हत्या, सिपाही भी घायल

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा (GOVERNOR MANOJ SINHA) ने घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि टारगेट किलिंग करने वाले किसी भी आतंकी को छोड़ा नहीं जाएगी। आंतकवादियों की तलाश के लिए सुरक्षा बलों ने सारे इलाके को घेर लिया है। जल्द ही उन्हें अपनी करनी का फल दे दिया जाएगा।

इधर घटना पर भाजपा जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष रविन्द्र रैना ने इसे आतंकवादियों की कायराना हरकत बताते हुए कहा कि पाकिस्तान को कश्मीर का दुश्मन बताया। उन्होने कहा कि पाकिस्तान अब अपने आप को कब्रिस्तान बनवाना चाहता है। पीपल्स कांफ्रेंस सज्जाद लोन ने कश्मीरी पंड़ित की हत्या पर अफसोस जताते हुए आंतकियों के इस जघन्य कृत्य की कटु शब्दों में निंदा की है, जबकि एएमआईएमआई(AMIMI) प्रमुख असादुदीन ओवैसी(OWAISI) ने कहा कि जम्मू सरकार राज्य में कानून व्यवस्था कायम करने में पूरी तरह नाकाम है। पिछले चार माह के दौरान चार किलिंग हत्याएं हो चुकी हैं। इसके बावजूज लेकिन वहां के राज्यपाल मनोज सिन्हा कश्मीरियों को सुरक्षा नहीं दिला पा रहे हैं।    

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button