उपचुनावः बागी हुए रालोद नेता अभिषेक चौधरी, प्रत्याशी मदन भैया का किया विरोध, भाजपा को होगा फायदा
भाजपा ने इस सीट पर पूर्व विधायक विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को प्रत्याशी बनाया है। राजकुमारी सैनी के सामने चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय लोकदल के घोषित प्रत्याशी मदन भैया की परेशानी बढ गयी है। एक तो उनकी पार्टी के नेता ही उनका विरोध कर रहे हैं, वहीं भाजपा ने भी उन्हें बाहरी प्रत्याशी बताना शुरु कर दिया है।
मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में सपा-रालोद गठबंधन से मदन भैया प्रत्याशी बनाये गये हैं। इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए रालोद नेता अभिषेक चौधरी प्रबल दावेदार थे।
रालोद से टिकट न मिलने पर अभिषेक चौधरी बागी हो गये हैं। उन्होने सपा-रालोद संयुक्त घोषित प्रत्याशी मदन भैया का घोर विरोध किया है। इससे भाजपा को ही फायदा होगा।
भाजपा ने इस सीट पर पूर्व विधायक विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को प्रत्याशी बनाया है। राजकुमारी सैनी के सामने चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय लोकदल के घोषित प्रत्याशी मदन भैया की परेशानी बढ गयी है। एक तो उनकी पार्टी के नेता ही उनका विरोध कर रहे हैं, वहीं भाजपा ने भी उन्हें बाहरी प्रत्याशी बताना शुरु कर दिया है।
यह भी पढेंः लव जिहादः शादी से इंकार पर निधि की चौथी मंजिल से फेंककर हत्या, आरोपी सूफियान फरार
बागी नेता राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने भी मदन भैया को बाहरी प्रत्याशी बताया। उन्होने अपने समर्थकों के साथ उनका विरोध करने की घोषणा की है।
अभिषेक चौधरी के कार्यालय पर सर्व समाज की बैठक हुई। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को स्थानीय कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाना चाहिए था। उन्होने मदन भैया को बाहुबली और बाहरी प्रत्याशी बताकर उसका विरोध करना शुरू कर दिया है।