Cabinet Minister of UP: अनिल राजभर बोले- दामन साफ है तो फिर डरने की क्या जरुरत है ?
प्रयागराज में अधिवक्ता उमेश पाल व उनके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों की हत्या के 16 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर अनिल राजभर ने कहा कि पुलिस पूरी तन्मयता के साथ अपना काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जितने भी आरोपी इस तिहरे हत्याकांड में शामिल हैं, उन सबकी कुंडली खंगाली जा रही है। अगर ये आरोपी पाताल में भी होंगे, हमारी पुलिस उन्हें वहां से लाकर भी सजा दिलाएगी।
बहराइच। जनपद बहराइच के दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने विपक्ष, खासकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर करारा वार किया है। अखिलेश यादव के उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल उठाया था।
अखिलेश के सवाल उठाने पर टिप्पणी करते हुए अनिल राजभर ने कहा कि जिसका दामन साफ है, उसे जांच एजेंसियों से डरने की क्या आवश्यकता है। कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि जांच एजेंसियां अपना निष्पक्षता से कार्य कर रही है। अगर आप ईमानदार हैं, पाक साफ हैं, तो आपको अपराध व भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच करने वाली एजेंसियों को सहयोग करना चाहिए ।
प्रयागराज में अधिवक्ता उमेश पाल व उनके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों की हत्या के 16 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर अनिल राजभर ने कहा कि पुलिस पूरी तन्मयता के साथ अपना काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जितने भी आरोपी इस तिहरे हत्याकांड में शामिल हैं, उन सबकी कुंडली खंगाली जा रही है। अगर ये आरोपी पाताल में भी होंगे, हमारी पुलिस उन्हें वहां से लाकर भी सजा दिलाएगी।
कैबिनेट मंत्री का कहना है कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आरोपियों के नेपाल फरार होने की आशंका है। पुलिस टीमों का कहना है कि उमेश हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शूटर गुड्डू मुस्लिम एवं असद बहराइच के एक होटल में रुके थे । के बाद नानपारा के रास्ते नेपाल फरार हुए थे। पुलिस जल्द ही सबको उनके अंजाम तक पहुंचा देगी।