World cup final : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद आंसुओं को रोक नहीं सके। भावनाओं में डूबते रोहित जब पोडियम पर पहुंचे तो उन्होंने टीम के साथियों का बचाव किया। उन्होंने कहा कि ट्रॉफी नहीं है तो क्या हुआ मुझे इस टीम पर गर्व है। साथ ही हार की वजहों पर भी बात की।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 19 नवंबर यानि रविवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) से मिली 6 विकेट की हार के बाद कहा कि वर्ल्ड कप फाइनल (World Cup Final) में बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही जिससे नतीजा पक्ष में नहीं गया लेकिन उन्हें पूरी टीम पर गर्व है। रोहित और खिलाड़ियों के चेहरे के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narandra Modi Stadium) में मौजूद दर्शकों के चेहरों पर विश्व कप ट्रॉफी (World Cup Trophy) से चूकने की निराशा थी। मैच के बाद रोहित ने कहा, ‘परिणाम भले ही पक्ष में नहीं रहा लेकिन हम जानते हैं कि आज हमारा दिन अच्छा नहीं रहा। लेकिन मुझे टीम पर गर्व है।’ टीम इंडिया 240 रन के स्कोर पर सिमट गयी थी और इस लक्ष्य का बचाव करना मुश्किल था।
Also Read: Latest Hindi News Cricket News Sports News Narendra Modi Stadium News । Sports New Today in Hindi
कप्तान रोहित ने कहा, ‘पर ईमानदारी से कहूं तो यदि स्कोर में 20-30 रन जुड़ते तो बहुत अच्छा होता। जब केएल राहुल और विराट कोहली (KL Rahul- Virat Kohli) बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस वक्त लग रहा था कि हम 270-280 रन के स्कोर तक पहुंच जायेंगे। मगर हमने लगातार विकेट गंवा दिये।’ इंडियन कप्तान (Indian Captain) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के छठी बार चैम्पियन (Champion) बनने पर कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट गंवाने के बाद बड़ी साझेदारी की। 240 रन बनाने के बाद हम चाहते थे कि शुरुआती विकेट मिल जायें। मगर श्रेय Travis Head और Marnus Labuschagne को जाता है जिन्होंने हमें खेल से पूरी तरह बाहर कर दिया।’
रोहित ने टॉस गंवाने के बाद कहा था कि यदि वह टॉस जीतते तो बल्लेबाजी का फैसला करते। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा था कि रोशनी में बल्लेबाजी करने के लिए विकेट बेहतर है। हम जानते थे कि रोशनी में यह बेहतर होगा मगर हम इसे कोई बहाना नहीं बनाना चाहते। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, मगर बड़ी साझेदारी करने के लिए उनके 2 खिलाड़ियों को श्रेय जाता है।’ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Pat Cummins ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने आखिरी मुकाबले के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बचाकर रखा था। कुछ प्लायर्स ने बड़े मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया।’
Read More News: Latest Political News Today in Hindi | Political Samachar in Hindi
उन्होंने कहा, ‘आज हमने सोचा कि लक्ष्य का पीछा करना (World Cup Final) अच्छा होगा और यह आसान होगा। पिच काफी धीमी थी, स्पिन नहीं हो रही थी, हमने सही लेंथ पर गेंदबाजी की।’ ‘Playes Of The Match ट्रैविस हेड (137 रन) ने कहा, ‘कितना शानदार दिन, इसका हिस्सा होकर रोमांचित हूं। मैं थोड़ा नर्वस था मगर मार्नस शानदार तरीके से खेला और उसने पूरा दबाव खत्म कर दिया। मुझे लगता है कि Mitchell Marsh ने मुकाबले की लय तय कर दी।’ हेड वर्ल्ड कप (World Cup) से पहले चोटिल थे।
Read Here : Latest Hindi News Sports News | Sports News Samachar Today in Hindi
उन्होंने कप्तान के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के फैसले की तारीफ करते हुए कहा, ‘पहले गेंदबाजी का फैसला शानदार था और जैसे जैसे मुकाबला आगे बढ़ा, विकेट बेहतर हो गया। इससे फायदा मिला। नाबाद 58 रन की पारी खेलने वाले मार्नस लाबुशेन ने कहा, ‘आज जो हमने हासिल किया है वो अविश्वसनीय है। इंडिया टूर्नामेंट (Tournament) में इतनी शानदार लय में था। मगर जब आप अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हो आपके पास मौका होता है। हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और ट्रैविस का प्रदर्शन (World Cup Final) अद्भुत रहा। जैसा प्रदर्शन रहा है, वो अविश्वसनीय रहा। मेरे पास इसके लिये शब्द नहीं हैं। 2 महीने पहले मैच Oneday Team में भी नहीं था।’
डेविड वॉर्नर ने कहा, ‘शुरुआत इंडिया की अच्छी थी मगर गेंदबाजों को श्रेय (World Cup Final) देना होगा। हमारे 3 विकेट भी जल्दी गिर गए थे मगर हेड और लाबुशेन (World Cup Final) ने अच्छी पारियां खेली। खासकर हेड ने चोटिल होने के बाद वापसी की थी मगर अंत में सबकुछ सही रहा।