Live UpdateSliderट्रेंडिंगन्यूज़पढ़ाई-लिखाईबड़ी खबर

CBSE 10th-12th Result: जल्द आएगा सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं 2024 का रिजल्ट, यहां जानें पूरा अपडेट

CBSE Board 10th-12th result 2024 will come soon, know the complete update here

CBSE 10th-12th Result: सीबीएसई बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं 2024 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा। सीबीएसई 10वीं-12वीं 2024 रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट (official websites) पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। रिजल्ट डाउनलोड करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा। हालांकि, अभी बोर्ड की तरफ से रिजल्ट की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अभी तक कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणामों की तारीख घोषित नहीं की है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर अगले सप्ताह जारी किया जाएगा। रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डिटेल्स दर्ज करके डाउनलोड कर सकेंगे।

आपको बता दें CBSE ने कक्षा 12 और कक्षा 10 की परीक्षा 15 फरवरी-02 अप्रैल, 2024 और 15 फरवरी-13 मार्च, 2024 तक आयोजित कराई थीं।

सीबीएसई की रिजल्ट 12 मई तक होगा जारी

वहीं, सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता ने बीते दिनों पुष्टि की थी कि 2024 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम मई में घोषित किए जाएंगे। पिछले साल कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे 12 मई को घोषित किए गए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से इस वर्ष भी नतीजे 12 मई तक जारी किए जाएंगे।

रिजल्ट आने के बाद ही स्टूडेंट्स डाउनलोड कर सकेंगे e-marksheet

छात्र सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं 2024 रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मार्कशीट डाउनलोड (electronic marksheet download) कर सकेंगे। वहीं, विद्यार्थी 20 से 25 दिन बाद स्कूल से अपनी मार्कशीट ले सकते हैं। यह अनुशंसा की जाती है कि छात्र अपनी ग्रेड रिपोर्ट की समीक्षा करें और इसे पूरा करने के बाद आवश्यक सुधार करें।

CBSE बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

इसके बाद सीबीएसई 10वीं-12वीं 2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।

सीबीएसई 10वीं-12वीं 2024 का रिजल्ट सामने होगा।

सीबीएसई 10वीं-12वीं 2024 रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

सीबीएसई 10वीं-12वीं में करीब 38 लाख स्टूडेंट्स हुए हैं शामिल

सीबीएसई 10वीं-12वीं 2024 की परीक्षा में इस बार करीब 38 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए है। बोर्ड की तरफ से परीक्षा देश के अलावा विदेशों के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। सभी सेंटरों पर परीक्षा नकलमुक्त हुई थी।

इस साल से बदल गई सीबीएसई 11वीं, 12वीं परीक्षा का प्रारूप

कक्षा 11 और 12 के लिए परीक्षा पैटर्न को सीबीएसई द्वारा अद्यतन किया गया है, जो 2024-2025 शैक्षणिक वर्ष से प्रभावी है। योग्यता-आधारित प्रश्नों का भार पिछले वर्ष की तुलना में 10% बढ़ गया है, जबकि लघु और दीर्घकालिक उत्तरों का भार कम हो गया है। परिणामस्वरूप, विचार अनुप्रयोग प्रश्न कुल भार का 50% होंगे, जो 2023-24 सत्र में 40% से अधिक होंगे। पिछले सत्र के 40% से, छोटी और लंबी प्रतिक्रिया वाले प्रश्नों के लिए वेटेज को घटाकर 30% कर दिया गया है।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button