Sliderउत्तराखंडट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Chamoli News: चमोली में 100 वर्षीय बच्ची ने रखा उपवास, कहा कि सरकार को पूरी करनी होगी मंगा

Chamoli News: 100 year old girl kept fast in Chamoli, said that the government will have to fulfill the demand

Chamoli News: उत्तराखंड से एक खबर सामने आई है जहां 100 साल की बच्ची सुर्खियों में है। यह सुनकर आप भी हैरान होंगे की 100 साल की बच्ची या बुजुर्ग, लेकिन उन्हें बच्ची ही कहा जाता है। उत्तराखंड के चमोली जिले के डुमका की 100 साल की बच्ची अपनी मांगे पूरी करने के लिए उपवास पर है। उन्होंने ठानी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी वह अपना उपवास नहीं तोड़ेंगी। दरअसल उन्होंने सड़क की मांग को लेकर उपवास किया है।

दरअसल उस इलाके में कई सालों से सड़क नहीं है। जिससे लोगों को काफी समस्या होती है, इसी को लेकर शनिवार देर रात ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीण 1 अगस्त से ही आंदोलन कर रहे हैं लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं हो रही है।

इस पूरे मामले में रविवार के दिन 100 वर्षीय बच्ची देवी ने भी अनशन से जुड़ गई और उन्होंने कहा है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती वह उपवास नहीं तोड़ेंगे। बता दें कि बच्ची देवी लगभग हर दिन धरना स्थल पर पहुंच रही है और उपवास कर रही है। इस उपवास में ग्रामीण रणजीत सिंह, सुंदर सिंह सहित कई लोग शामिल है।

हालांकि यह कोई पहली बार नहीं हुआ है, उत्तराखंड के कई गांव में अभी तक सड़क नहीं है। लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई जगहें है तो ऐसी है जहां सड़क, पानी और बिजली तक नहीं पहुंची है। लोग आज से करीब 50 साल पीछे जी रहे हैं। भारत एक तरफ तरक्की की ओर बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ इन गांव में आज भी प्राथमिक सुविधाओं की कमी है। जिससे वहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Khushi Singh

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button