भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए जैसे ही मैदान पर उतरे, पूरा स्टेडियम गूंज उठा चेतेश्वर पुजारा अपना 100वां टेस्ट जो खेल रहे हैं उम्मीद तो उनसे शतक की जा रही थी मगर जैसा सोचा था हुआ बिल्कुल उलट पुजारा अपने 100वें टेस्ट में खाता तक नहीं खोल पाए अपने 100वें टेस्ट में 0 पर पुजारा को पवेलियन लौटना पड़ा इसी के साथ उन्होंने अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है चेतेश्वर ने 100वें टेस्ट में 0 पर आउट होने वाले 8वें खिलाड़ी का रिकॉर्ड बना दिया हैं. 20वें ओवर की चौथी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा लायन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू (LBW) आउट हो गए हालांकि उन्हें अपने खास मुकाबले में किस्मत का भी साथ मिला किस्मत भी चाहती थी कि वो अपने 100वें टेस्ट को यादगार बनाए और बड़ी पारी खेले, मगर वो इसका फायदा नहीं उठा पाए
चेतेश्वर पुजारा को मिला था जीवनदान
18वें ओवर की तीसरी गेंद पर उनके खिलाफ एलबीडब्ल्यू (LBW) आउट की अपील की गई, अंपायर के नॉट आउट दिया ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने डर की वजह से रिव्यू नहीं लिया, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया इससे पहले अपने 2 रिव्यू खो चुका था और वो भी 45 मिनट के अंदर ही, ऐसे में मेहमान को एक और रिव्यू गंवाने का डर था ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia team) ने रिव्यू लेने से मना कर दिया, मगर रिप्ले में साफ नजर आया कि चेतेश्वर पुजारा आउट थे गेंद लेग स्टंप को हिट कर रही थीर चेतेश्वर पुजारा को जीवनदान मिल गया.
KL Rahul पर 2 रिव्यू बर्बाद
इसे भी पढ़े.Mahashivratri:महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़
ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 14वें और 15वें ओवर में केएल राहुल(KL rahul) के खिलाफ अपने 2 रिव्यू खराब कर दिए थे जो आउट नहीं थे मगर जब रिव्यू लेने की बारी आई तो वो ले नहीं ले पाए 100 टेस्ट खेलने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा के रूप में भारत को दूसरे टेस्ट मैच में 54 रन पर तीसरा झटका लगा चेतेश्वर के बाद श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) भी जल्दी पवेलियन लौट गए. चारों विकेट नाथन लायन ने ही लिए.