Chhatisgarh Naxal Encounter:नक्सलवाद को ‘सबसे बड़ा झटका’,₹1.5 करोड़ का इनामी वसवा राजू समेत 31 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बुधवार को मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षा बलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है, जिसमें नक्सल संगठन के महासचिव नंवबल्ला केशव राव उर्फ बसवराजू भी शामिल है. फिलहाल सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. जानकारी के मुताबिक, यहां डीआरजी जवानों ने नक्सलियों के बड़े कमांडरों को घेर लिया है.
Chhatisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जारी भीषण मुठभेड़ ने आज एक नया मोड़ ले लिया है। बीजापुर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा की सीमाओं पर फैले इस बड़े अभियान में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। अब तक की जानकारी के मुताबिक, इस ऑपरेशन में 31 नक्सली मार गिराए गए हैं, और आशंका जताई जा रही है कि यह संख्या अभी और बढ़ सकती है। सुबह से ही इस दुर्गम इलाके में रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है और हमारे जवानों ने नक्सलियों के एक बेहद गोपनीय ठिकाने को ध्वस्त कर दिया है।
नक्सलवाद को बड़ा झटका
इस ऑपरेशन की सबसे बड़ी कामयाबी नक्सलियों के शीर्ष कमांडर वसवा राजू के मारे जाने की खबर मानी जा रही है, जिसने सुरक्षाबलों के हौसले को नई ऊर्जा दी है। वसवा राजू न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे दंडकारण्य क्षेत्र में नक्सल आंदोलन का एक कुख्यात और अहम चेहरा रहा है।
खुफिया सूत्रों के अनुसार, वह नक्सली संगठन के जनरल सेक्रेटरी के पद पर था और उस पर ₹1.5 करोड़ रुपये से अधिक का बड़ा इनाम घोषित था। लंबे समय से वह अबूझमाड़ के अभेद्य जंगलों में छिपा बैठा था और बस्तर क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों का संचालन कर रहा था। उसकी मौत अगर पुष्टि होती है, तो यह नक्सली संगठन को गणपथी के बाद सबसे बड़ा झटका माना जाएगा। वसवा राजू न केवल बस्तर में बल्कि तेलंगाना और महाराष्ट्र में भी कई जघन्य वारदातों में वांछित था। वह दशकों से नक्सलियों की कमान संभाले हुए था और संगठन की रणनीतिक गतिविधियों का संचालन करता था।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
गृह मंत्री ने बताया ‘ऐतिहासिक जीत’
राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने इस मुठभेड़ को सुरक्षाबलों की “ऐतिहासिक जीत” करार दिया है। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 50 घंटे से इंद्रावती नदी के आसपास के इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है। इस दौरान 26 से ज्यादा नक्सली ढेर हो चुके हैं। मंत्री ने दुख व्यक्त करते हुए बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान हमारा एक जांबाज जवान शहीद हो गया है, जबकि एक अन्य जवान घायल है, जिसका इलाज जारी है।
ऑपरेशन जारी, नक्सल नेटवर्क की रीढ़ तोड़ने का दावा
फिलहाल, इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों की कोशिश है कि कोई भी बचा हुआ नक्सली इस इलाके से भागने में सफल न हो पाए। इस अभियान को नक्सल उन्मूलन के मोर्चे पर सुरक्षाबलों की सबसे बड़ी जीतों में से एक के तौर पर देखा जा रहा है, जिसने नक्सली नेटवर्क की रीढ़ को तोड़ने की दिशा में निर्णायक कदम साबित किया है। यह निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ में शांति और विकास की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV