Lucknow News Update : मुख्य सचिव ने सहायक आचार्य चयन परीक्षा के लिए दिए सख्त निर्देश
मुख्य सचिव ने 16-17 अप्रैल को होने वाली सहायक आचार्य परीक्षा को निष्पक्ष और नकलविहीन कराने के निर्देश दिए। छह मंडलों के 52 केंद्रों पर 82,876 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा, सुविधाएं और निगरानी के पुख्ता इंतज़ाम होंगे।
Lucknow News Update: उत्तर प्रदेश में सहायक आचार्य चयन परीक्षा को नकलविहीन, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा व्यवस्था पूरी तरह पारदर्शी और व्यवस्थित होनी चाहिए, जिससे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
दो पालियों में होगी परीक्षा, 6 मंडलों में बनाये गए केंद्र
मुख्य सचिव ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा सहायक आचार्य की लिखित परीक्षा 16 और 17 अप्रैल, 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा आगरा, मेरठ, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी सहित छह मंडलों के 52 परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी। इस परीक्षा में कुल 82,876 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
केंद्रों पर सीसीटीवी, मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य
श्री सिंह ने निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे पूर्णतः क्रियाशील हों और पेयजल, शौचालय, बिजली जैसी सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं एक दिन पूर्व ही सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
पढ़े : पुलिस के सामने तलवार लहराई, नारे लगाए…आगरा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने किया उत्पात
सुरक्षा और निगरानी के लिए तैनात होंगे अधिकारी
मुख्य सचिव ने बताया कि प्रत्येक जनपद में एक अपर जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी तथा एक अपर पुलिस अधीक्षक को नोडल सुरक्षा अधिकारी नामित किया जाए। परीक्षा की गोपनीय सामग्री के सुरक्षित भंडारण के लिए कोषागार में स्ट्रांग-रूम की व्यवस्था की जाए। साथ ही, प्रत्येक जनपद में एक समन्वयी पर्यवेक्षक की तैनाती की जाएगी।
राज्य एवं जनपद स्तर पर बनेगा कंट्रोल रूम
परीक्षा की निगरानी हेतु राज्य मुख्यालय और सभी जनपदों में कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे। केंद्रों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बल तैनात किए जाएंगे तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जाएगी। केंद्र अधीक्षक सहित सभी परीक्षा स्टाफ की परीक्षा से पूर्व विधिवत ब्रीफिंग कराई जाएगी।
लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग, 200 से अधिक मरीजों को निकाला गया सुरक्षित
प्रशिक्षण पूर्ण, गोपनीय सामग्री पहुँचने की प्रक्रिया जारी
बैठक में यह जानकारी दी गई कि नोडल अधिकारियों की नियुक्ति पूरी कर ली गई है। आयोग स्तर पर प्रेक्षकों, समन्वयी प्रेक्षकों और केंद्रवार पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है। परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्री आज शाम तक सभी केंद्रों पर 100 प्रतिशत पहुंचा दी जाएगी। साथ ही, सीसीटीवी कैमरे भी सभी केंद्रों पर लगाए जा रहे हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुई समीक्षा बैठक
इस बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री एम.पी. अग्रवाल, प्रमुख सचिव गृह श्री संजय प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। मुख्य सचिव ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि परीक्षा की प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता और शांति के साथ सम्पन्न हो, जिससे प्रदेश में निष्पक्ष परीक्षा प्रणाली की मजबूत नींव रखी जा सके।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV