उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Chief Secretary inspection: मुख्य सचिव के औचक निरीक्षण से शास्त्री भवन के कार्यालयों में मचा हड़कंप

CS दुर्गा शंकर मिश्र ने शास्त्री भवन स्थित आवास एवं शहरी नियोजन, राजस्व, राहत आयुक्त, परियोजना निदेशक (इमरजेंसी ऑपरेशन), स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, खाद्य एवं रसद, मीडिया सेण्टर आदि कार्यालय एवं अनुभागों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन हेमन्त राव भी मौजूद थे।

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने लाल बहादुर शास्त्री भवन स्थित कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इससे वहां के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। उन्होंने अग्निशमन उपकरणों को परखा। साथ ही कर्मचारियों को आग बुझाने के लिए प्रशिक्षित होने पर की आवश्यकता बतायी। उन्होने अधिकारियों से फाइलों की भी जांच की।


मुख्य सचिव (Chief Secretary) ने कर्मचारियों से कहा कि वे अपने कार्यालय एवं सचिवालय परिसर को स्वच्छ रखें। पत्रावलियों एवं अभिलेखों को सुव्यवस्थित ढंग से रखा जाए। पुरानी फाइलों को रिकॉर्ड रूम में रखा जाए। जिन दस्तावेजों का डिजिटाइजेशन नहीं हुआ है, उनका डिजिटाइजेशन कराया जाए।

यह भी पढेंःUttarakhand HC Orders का अनुपालन आसान नहीं होगा, हल्द्वानी में रेलवे भूमि मामले में कांग्रेस फ्रंट फुट पर
उन्होंने अग्निशमन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यालय परिसर के समस्त कर्मियों को अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव की ट्रेनिंग दी जाए। अग्निशमन विभाग के पास सभी जरूरी उपकरणों की व्यवस्था होनी चाहिये। कार्यालय में लगे अग्नि शमन उपकरणों की नियमित अन्तराल पर चेकिंग कर इन्हें क्रियाशील रखा जाये।

शास्त्री भवन के कार्य़ालयों का निरीक्षण के दौरान फाइल में दर्ज आंकड़ों की जानकारी लेते मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र


CS दुर्गा शंकर मिश्र ने शास्त्री भवन स्थित आवास एवं शहरी नियोजन, राजस्व, राहत आयुक्त, परियोजना निदेशक (इमरजेंसी ऑपरेशन), स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, खाद्य एवं रसद, मीडिया सेण्टर आदि कार्यालय एवं अनुभागों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन हेमन्त राव भी मौजूद थे।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button