UP Bijnor News: शहर कोतवाल ने सड़क पर खड़े वाहनों को थाने पहुंचाया
City Kotwal took the vehicles parked on the road to the police station
UP Bijnor News: शहर कोतवाल पुलिस फोर्स को साथ लेकर सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए सड़कों पर उतरे,सड़कों पर उतरकर उन्होंने वाहन चालकों को यातायात नियमो का पालन कर वाहन चलाने की हिदायत दी।सड़क किनारे खड़े दुपहिया वाहनों को थाने पहुंचाया। सड़क पर नियम विरुद्ध वाहनों को खड़ा कर चले जाते हैं, जिसको उन्होंने पुलिस कर्मियों से सभी दुपहिया वाहनों को थाने पहुंचवाया। सभी को हिदायत दी सड़क के पास किसी तरह भी कोई वाहन खड़ा नहीं किया जाएगा। ऐसे वाहनों पर पुलिस कार्यवाही करते हुए सीज़ भी किया जायेगा।यह सब नजारा देख वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया।चौराहे पर दुपहिया वाहन खड़े होने से आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।वही ऐसे वाहन खड़े देख कर चोर भी हाथ साफ करके निकल जाते हैं।
बिजनौर थाना कोतवाली शहर कोतवाल उदय प्रताप पुलिस फोर्स को साथ लेकर सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए सड़कों पर उतरे,एसआरएस सिनेमा की ओर पहुंचे तो वहां रोड किनारे दुपहिया वाहनों की लाइन लगी हुई थी। शहर कोतवाल उदय प्रताप ने वाहन चालकों के बारे में जानकारी करनी चाहिए तो कोई भी सामने नहीं आया। उन्होंने पुलिस कर्मियों से वहां खड़े दुपहिया वाहनों को थाने पहुंचवाया।और सभी को हिदायत दी,कोई भी वाहन चालक सड़क पर कोई वाहन नही खड़ा करे,कोई व्यक्ति वाहन नहीं खड़ा करेगा,ऐसा करने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए वाहनों को सीज़ कर दिया जाएगा। शहर कोतवाल उदय प्रताप का नजरिया देखते हुए वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया।कुछ लोग अपने वाहन सड़क किनारे खड़ा करते हैं,और इधर-उधर चले जाते हैं।इन वाहनों के खड़ा होने से दुर्घटना का सबक भी बना रहता है। ऐसे खड़े वाहनों पर चोर भी हाथ साफ करके निकल जाते हैं।शहर कोतवाल उदय प्रताप कि राहगीरों ने जमकर प्रशंसा की है।