CM yogi Adityanath News: “खुशखबरी! योगी सरकार की बड़ी सौगात , शिक्षामित्रों की सैलरी में होगा भारी उछाल”
लखनऊ में आज कैबिनेट की बैठक होनी है जिसमें दर्जनभर अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है. सीएम योगी आदित्नयाथ इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे
CM yogi Adityanath News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है। सूत्रों की मानें तो सरकार शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को बड़ी राहत दे सकती है, उनकी सैलरी में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास हो सकता है।
इसके अलावा, शहरी विकास को रफ्तार देने के लिए अमृत योजना के तहत शहरी निकायों के अंश बंटवारे पर भी फैसला हो सकता है। भवन निर्माण को लेकर भी सरकार गंभीर है और भवन निर्माण उपविधि 2025 को मंजूरी मिल सकती है, जिससे निर्माण कार्य और व्यवस्थित हो सकेगा।
एक और बड़ा फैसला जो कैबिनेट ले सकती है, वह है उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम का गठन। माना जा रहा है कि आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती और वेतन में पारदर्शिता लाने के लिए इस निगम को हरी झंडी मिल सकती है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
राजधानी लखनऊ में लगभग 200 एकड़ में उत्तर प्रदेश का पहला सीड पार्क बनाने का प्रस्ताव भी कैबिनेट के सामने रखा गया है। इस परियोजना से बीज उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता आने की उम्मीद है। वहीं, कुछ विकास प्राधिकरणों की सीमाएं भी बढ़ाई जा सकती हैं, जिससे शहरी नियोजन को नया आयाम मिलेगा।
जानकारों की मानें तो आज की कैबिनेट बैठक में जनकल्याण और विकास से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर सहमति बन सकती है। अब देखना यह होगा कि इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर अंतिम मुहर कब लगती है। फिलहाल, सभी की निगाहें सरकार के आधिकारिक ऐलान पर टिकी हुई हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV