उत्तर प्रदेशचुनावराजनीतिराज्य-शहरहरियाणा

CM Yogi News: चुनाव प्रचार के दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- दंगाइयों को उल्टा टांग मिर्च का झोंका लगा देंगे..

During the election campaign, CM Yogi targeted Congress, said- we will hang the rioters upside down and spray chilli powder on them.

CM Yogi News: यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हरियाणा में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्‍होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि 2017 में सरकार बनी तो कुछ लोगों ने कहा कि कांवड़ यात्रा से परेशानी होती है। मैंने कहा कि ऐसे लोगों को घर पर ही रहना चाहिए। बाहर क्यों निकलें? कांवड़ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के रास्ते में अगर कोई बाधा आई तो सख्त कदम उठाए जाएंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कांग्रेस का हाथ ड्रग्स, भूमाफिया, कैटल, माइनिंग माफिया और दंगाइयों के साथ है। यूपी में साढ़े सात साल में दंगा नहीं हुआ, लेकिन इसके पहले हर दूसरे-तीसरे दिन दंगा होता था। हमने दंगा करने और करवाने वालों को चेताया कि ऐसा किया तो उल्टा टांगकर मिर्च का झोंका लगा देंगे। कोई भी किसी बेटी की इज्जत के खेल नहीं सकता, किसी व्यापारी का अपहरण नहीं कर सकता, या किसी युवा के रोजगार में बाधा नहीं डाल सकता क्योंकि ऐसा करने वाले अपनी सारी संपत्ति खो देते हैं और उसे सात पीढ़ियों तक वंचितों में बांट देते हैं। माफिया के लिए भाजपा ही एकमात्र उपाय है।

यूपी के सीएम योगी गुरुवार यानि 3 अक्टूबर को हरियाणा में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद की सभाओं में योगी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने झूठ का प्रचार किया था कि अगर भाजपा की सरकार दोबारा बनी तो संविधान और आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा। हर गरीब को एक लाख रुपए मिलेंगे, ऐसा ऐलान किया गया था। पता लगाइए कांग्रेस का ‘खटखट-खटखट’ कहां है। ‘खटखट-खटखट’ कहने वाले राहुल गांधी गायब हो गए हैं। कांग्रेस ने देश को बर्बाद कर दिया है और ‘खटखट’ के जरिए सिर्फ खोखली बातें की हैं।

कांवड़ में DJ से हो दिक्कत तो बंद करलें कान


मुख्यमंत्री ने कहा 2017 में जब प्रशासन का गठन हुआ था, तब कई लोगों ने कहा था कि कांवड़ यात्रा में दिक्कतें आती हैं। मैंने उन लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी। फिर भी बाहर क्यों निकलें? कांवड़ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के रास्ते में अगर कोई बाधा आती है, तो सख्त कदम उठाए जाएंगे। अच्छी सड़कें, बिजली, पंडाल, भंडारे, गर्म पानी और गरिमा की रक्षा सभी मौजूद होनी चाहिए। कुछ लोगों को शंख, घंटियाँ और डीजे से दिक्कत होती है। मैंने कहा कि जिन लोगों को दिक्कत है, वे अपने कान बंद कर लें, लेकिन उत्तर प्रदेश कांवड़ यात्रा को धूमधाम से मनाएगा।माइक उन स्थलों के बंद होंगे, जहां से चिल्लाहट होती है। आज अयोध्या में गुलामी का कोई ढांचा नहीं है। अयोध्या सुरक्षा, समृद्धि का नया अहसास करा रही है। लेकिन, रोम की संस्कृति पर विश्वास करने वालों को प्रभु के विराजमान होने का कार्यक्रम अच्छा नहीं लगता।

योगी के चलते मिली जीत : नवीन जिंदल

कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल के अनुसार, “हरियाणा के लोगों में योगी जी के प्रति यूपी के लोगों से ज़्यादा लगाव है। वे चार महीने पहले लोकसभा चुनाव में मेरे लिए प्रचार करने कुरुक्षेत्र आए थे। मेरी जीत के पीछे योगी जी का हाथ था।”

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button