उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

CM Yogi News: महाकुंभ के लिए एक्शन में योगी सरकार, इस बार महाकुंभ में क्या है नया

प्रदेश की योगी सरकार Mahakumbh में आने वाले श्रद्धालुओं में बेहद खास अनुभव देने की तैयारी में है। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की तैयारी के लिए 25 दिसंबर तक सड़कों और पुलों का निर्माण पूरा करने के आदेश दिया है।

CM Yogi News: महाकुंभ अगले साल उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के प्रयागराज में आयोजित होगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस बार प्रदेश की योगी सरकार Mahakumbh में आने वाले श्रद्धालुओं में बेहद खास अनुभव देने की तैयारी में है। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की तैयारी के लिए 25 दिसंबर तक सड़कों और पुलों का निर्माण पूरा करने के आदेश दिया है।

This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found.

Please go to the Instagram Feed settings page to create a feed.

यह घोषणा केंद्रीय सड़क परिवहन (central road transport) एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Highways Minister Nitin Gadkari) के साथ बैठक के दौरान की गई। इसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी बुनियादी ढांचा परियोजनाएं, जैसे राष्ट्रीय राजमार्ग, बाईपास, आंतरिक रिंग रोड और पुल, न केवल अपनी निर्धारित तिथि तक पहुंचें, बल्कि उच्चतम गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों को भी पूरा करें।

देखें वीडियो: इस बार महाकुंभ पर क्या कुछ होगा खास

This error message is only visible to WordPress admins

Error: No feed found.

Please go to the Instagram Feed settings page to create a feed.

मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस बैठक के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग (रायबरेली से प्रयागराज खंड) पर निर्माणाधीन विभिन्न बाईपासों की प्रगति पर चर्चा की गई। इनमें से 2 बाईपास पहले ही बन चुके हैं; इसलिए मुख्यमंत्री ने शेष परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने ऊंचाहार बाईपास पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को समय से पूरा करने के साथ ही फाफामऊ में वर्तमान गंगा पुल के समानांतर नए 6 लेन पुल और पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य को भी समय पर पूरा करने पर जोर दिया।

SEE MORE: Latest Uttarakhand News, उत्तर प्रदेश की ताज़ा ख़बर 

सीएम योगी ने Mahakumbh-2025 को भारत की धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत (Cultural and social heritage) को प्रदर्शित करने वाला एक महत्वपूर्ण आयोजन बताया। इसे देखते हुए, केंद्र और राज्य सरकारें (Central and state governments) श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आरामदायक और सुरक्षित अनुभव सुनिश्चित करने के लिए बुनियादी ढांचे को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। इसमें राष्ट्रीय राजमार्गों पर हर 20 किलोमीटर पर एम्बुलेंस और रिकवरी वाहन भेजना, तथा आपातकालीन स्थिति में पुलिस वाहन और क्रेन भेजना शामिल है।

पूरी खबर पढ़े : किसानों का आज दिल्ली में प्रदर्शन, जानें क्या हैं उनकी मांगें?

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्गों को गड्ढा मुक्त बनाने और अतिरिक्त सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे और स्ट्रीट लाइट (Street lights) लगाने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने नए राजमार्गों के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने और Lucknow-Gorakhpur और Gorakhpur-Varanasi को जोड़ने वाले राजमार्गों सहित कई प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) की मरम्मत का भी आह्वान किया।

इन बुनियादी ढांचे की जरूरतों को पूरा करने के लिए, केंद्रीय मंत्री ने आवश्यक कार्यों को मंजूरी दे दी है और उत्तर प्रदेश में 1.39 लाख करोड़ रुपये की लागत से नई सड़कें बनाई जाएंगी। बरेली में NH-530 B और विभिन्न बाईपास और गलियारों के सुदृढ़ीकरण सहित इन नई परियोजनाओं के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) जल्दी से तैयार की जानी है।

इस महीने की पहलों में रायबरेली (Rae Bareilly) से प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के 63.17 km हिस्से को चौड़ा करना, प्रयागराज आंतरिक रिंग रोड (Prayagraj Inner Ring Road) और 2 लेन वाले प्रतापगढ़ बाईपास का निर्माण शामिल है। mahakumbh-2025 की प्रत्याशा में प्रयागराज की ओर जाने वाली सड़कों पर कनेक्टिविटी और सुरक्षा (Connectivity and security) बढ़ाने के लिए ये विकास कार्य महत्वपूर्ण हैं।

हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और  Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करेंYOUTUBE NationalWhatsApp Channels FACEBOOKINSTAGRAMWhatsApp ChannelTwitter

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button