उत्तर प्रदेशन्यूज़बड़ी खबरराजनीतिराज्य-शहर

CM Yogi Varansi Visit : हमारा धर्म सुरक्षित है तो हमारा धर्म भी सुरक्षित है….वाराणसी पहुंचते ही गरजे सीएम योगी!

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के स्वर्वेद महामन्दिर धाम में आयोजित 'विहंगम योग संत-समाज' की स्थापना के शताब्दी समारोह महोत्सव में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ''हर काम देश के नाम पर होना चाहिए, हमारा कोई व्यक्तिगत अस्तित्व नहीं है। अगर हमारा देश सुरक्षित रहेगा तो हमारा धर्म सुरक्षित रहेगा और अगर हमारी आस्था सुरक्षित रहेगी तो हम भी सुरक्षित रहेंगे।''

CM Yogi Varanasi Visit : योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अकेले चुपचाप नहीं बैठना चाहिए। एक कर्तव्य पूरा होने के बाद अगला कार्य शुरू करना चाहिए, लेकिन प्रत्येक कार्य देश के नाम पर, सनातन धर्म के नाम पर होना चाहिए। एक सच्चा संत देश और समाज की परिस्थितियों से हाथ पर हाथ रखकर चुपचाप बैठा नहीं रह सकता है.

उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) शनिवार को वाराणसी (varanasi) के स्वर्वेद महामन्दिर धाम में आयोजित ‘विहंगम योग संत-समाज’ की स्थापना के शताब्दी समारोह महोत्सव में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ”हर काम देश के नाम पर होना चाहिए, हमारा कोई व्यक्तिगत अस्तित्व नहीं है। अगर हमारा देश सुरक्षित रहेगा तो हमारा धर्म सुरक्षित रहेगा और अगर हमारी आस्था सुरक्षित रहेगी तो हम भी सुरक्षित रहेंगे।”

शताब्दी समारोह में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath ) ने कहा कि यह देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था। सद्गुरु सदाफल महाराज अपनी साधना के साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम में भी सक्रिय भागीदार रहे, जिसका उद्देश्य देश को गुलामी से मुक्त कराना था। उन्होंने कहा, “किसी को अकेले चुपचाप नहीं बैठना चाहिए।” एक कर्तव्य पूरा होने के बाद, अगला कार्य शुरू होना चाहिए, लेकिन प्रत्येक कार्य देश, सनातन धर्म के नाम पर होना चाहिए। एक सच्चा संत राष्ट्रीय और सामाजिक परिस्थितियों के सामने हाथ पर हाथ धरे चुपचाप नहीं बैठ सकता।

सीएम (cm Yogi) ने कहा बाबा विश्वनाथ (vishwanath ) की पावन धरा वाराणसी (varanasi ) स्थित स्वर्वेद महामन्दिर धाम में विहंगम योग संत-समाज की स्थापना के शताब्दी समारोह महोत्सव एवं 25,000 कुण्डीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ हेतु आयोजित कार्यक्रम में आज सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

विहंगम योग संत-समाज दिव्य और भव्य मंदिर बनाकर कोटि-कोटि श्रद्धालुजन को भारत की योग-परंपरा और आध्यात्मिक धारा के साथ जोड़ने का कार्य कर रहा है।

इस पुण्य अवसर पर सद्गुरु सदाफलदेव जी महाराज की स्मृतियों को नमन एवं जन-जागरण के इस वृहद अभियान हेतु विहंगम योग संत-समाज तथा इससे जुड़े सभी श्रद्धालुओं एवं भक्तजन का हार्दिक अभिनंदन!

सीएम योगी (cm Yogi ) ने प्रयागराज (prayagraj ) महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा, ”एक कुंभ यहां है और दूसरा महाकुंभ 13 जनवरी को प्रयागराज में शुरू होगा.”प्रयागराज महाकुंभ (mahakumbh ) को सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता दिला दी है. यही नहीं यह वर्ष हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री मोदी (pm modi) के नेतृत्व में 22 जनवरी, 2024 को 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करते हुए अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला फिर से विराजमान हुए हैं.’

पीएम मोदी (pm narandra Modi) के कार्यकाल में वाराणसी (varanasi ) में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath ) ने कहा, ‘आप देख रहे होंगे कि आज काशी एक नई काशी है. प्रधानमंत्री मोदी (Pm modi) ने 10 वर्षों में काशी को चमका दिया है. आज काशी में नमो घाट है. देश ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा घाट है, जहां हेलीपैड भी है. काशी में देव मंदिरों का कायाकल्प हुआ है. Infrastructure के कार्य- चाहे सड़क, रेल और वायु सेवा की कनेक्टिविटी हो, जो 2014 से पहले था उससे 100 गुना बेहतर अब है. अब काशी (Kashi) से हल्दिया के बीच जलमार्ग का उपयोग करते हुए भी अपनी यात्रा को आगे बढ़ा सकते हैं.’

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button