COVID Cases: उत्तराखंड में बढ़ते डेंगू और कोरोना मामलों से चिंता बढ़ी, देहरादून में सतर्कता के निर्देश
देहरादून में डेंगू और कोरोना संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है। अब तक जिले में 156 डेंगू और 87 कोरोना केस सामने आ चुके हैं, हालांकि अधिकांश मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग लगातार सर्वे और रोकथाम के प्रयासों में जुटा है, लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
COVID Cases: उत्तराखंड में मानसून के सक्रिय होने के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियां भी सामने आने लगी हैं। राजधानी देहरादून में डेंगू और कोरोना संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे वृद्धि देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देहरादून में 3 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जबकि डेंगू के 7 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। दोनों ही बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
कोरोना के मामलों में मामूली वृद्धि, लेकिन राहत की स्थिति
देहरादून जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के नए 3 मामले सामने आए हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि संक्रमित मरीजों में किसी भी प्रकार के गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं और तीनों मरीज होम आइसोलेशन में रहकर उपचार ले रहे हैं। इस वर्ष अब तक देहरादून में कुल 87 कोरोना केस दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से 73 स्थानीय निवासी हैं, जबकि 14 मामले अन्य जिलों से आए लोगों के हैं।
READ MORE: नामांकन प्रक्रिया पूरी,9,838 पदों के लिए 6,883 ने किया नामांकन
अभी तक 70 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और फिलहाल केवल 3 केस एक्टिव हैं। सबसे राहत की बात यह है कि अब तक कोरोना संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। जिला चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. मनोज शर्मा ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से सतर्क रहने की आवश्यकता है। किसी को भी बुखार, खांसी, जुकाम या गले में खराश जैसी समस्या हो तो बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क करें।
डेंगू के मामले भी बढ़ते दिखे, 7 मरीज उपचाराधीन
कोरोना के साथ-साथ डेंगू के मामले भी देहरादून में चिंता का विषय बने हुए हैं। शनिवार, 5 जुलाई को डेंगू का एक नया मामला सामने आया है। यह मरीज फिलहाल महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती है। इस साल जिले में डेंगू के अब तक 156 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 80 मरीज देहरादून के स्थानीय निवासी हैं, जबकि 76 मरीज बाहर से आए हुए हैं।
वर्तमान में 7 डेंगू मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं—इनमें 5 महंत इंद्रेश अस्पताल, 1 एचआईएचटी और 1 मरीज दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती है। अब तक 149 मरीज ठीक हो चुके हैं, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए एक सकारात्मक संकेत है।
रोकथाम के प्रयास, बड़े पैमाने पर चल रहा है सर्वे
डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरे जिले में सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। आशा कार्यकर्ताओं और वॉलंटियर्स की मदद से घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। शनिवार को ही विभाग ने 4,256 घरों का निरीक्षण किया, जिनमें से 18 घरों में डेंगू मच्छर जनित लार्वा पाया गया।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
अब तक किए गए सर्वे के दौरान कुल 635 घरों से डेंगू जनित लार्वा मिला है, जिसे नष्ट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार अपील की जा रही है कि लोग अपने घरों और आस-पास साफ-सफाई बनाए रखें, पानी जमा न होने दें और पानी के बर्तनों को नियमित रूप से खाली और साफ करें।
लोगों से सावधानी बरतने की अपील
जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने आम जनता से अनुरोध किया है कि मानसून सीजन में डेंगू और कोरोना दोनों से बचाव के लिए सतर्क रहें। डेंगू से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें, पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें और बुखार होने पर तुरंत जांच कराएं। कोरोना के संदर्भ में भी कोविड उपयुक्त व्यवहार जैसे मास्क पहनना, हाथ धोना और भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचना अभी भी जरूरी है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
देहरादून में एक ओर जहां डेंगू के मामले चिंताजनक स्तर पर हैं, वहीं कोरोना संक्रमण फिर से सिर उठा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता और आम जनता की सतर्कता ही इन बीमारियों पर नियंत्रण पाने का सबसे मजबूत माध्यम है। दोनों बीमारियों को हल्के में लेना खतरनाक हो सकता है, इसलिए समय पर जांच और उपचार बेहद आवश्यक है। अब वक्त है जागरूकता और जिम्मेदारी के साथ खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने का।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV