Panchayat Elections: कांग्रेस ने घोषित किए कई जिलों के जिला पंचायत प्रत्याशी
कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025 के लिए अपने जिला पंचायत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। यह सूची चमोली, टिहरी, पौड़ी सहित कई जिलों से जारी की गई है। इसके साथ ही कांग्रेस ने राज्य में चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है।
Panchayat Elections: उत्तराखंड में पंचायत चुनावों की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस पार्टी ने जिला पंचायत सदस्यों के प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है। राज्य के विभिन्न जिलों में पार्टी समर्थित उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। इस सूची में चमोली, टिहरी, पौड़ी, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जैसे जिलों को शामिल किया गया है।
इस सूची को पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने जारी किया है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पूरी मजबूती से पंचायत चुनावों में उतर रही है और पार्टी के पास जमीनी स्तर पर मजबूत संगठन और समर्पित कार्यकर्ताओं की टीम है।
READ MORE: टूटते पहाड़, बारिश और पिघलते ग्लेशियर…खतरनाक हो गई उत्तराखंड की 25 झीलें, फिर आएगी आपदा!
चमोली जिले में कांग्रेस की सूची
चमोली जिले में कांग्रेस ने जिला पंचायत सदस्यों के लिए 17 उम्मीदवारों की घोषणा की है। इन उम्मीदवारों में विभिन्न सामाजिक वर्गों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है। घोषित प्रत्याशियों में प्रमुख नाम हैं –
ढाक से राजमती देवी,
उर्गम से लवली चौहान,
देवर खडोरा से जयप्रकाश पंवार,
पिंलंग से विपिन फर्स्वाण,
सलना से सुनीता रडवाल,
रानौ से वरुण रावत,
जाख से राजेश्वरी नेगी,
सिमली से विक्रम कठैत,
मलसी से कामेश्वरी देवी,
कोठा से सुरेंद्र सिंह रावत,
बछुवावाण से शांति कंडारी,
अन्द्रपा से अनिल सिंह,
कोठली से साक्षी नेगी,
सूना से ओमप्रकाश सोलियाल,
मटई से राकेश रावत,
बूरा से सुनीता रावत,
भेंटी से रघुवीर फर्स्वाण।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
टिहरी गढ़वाल में भी तेज़ हुई हलचल
टिहरी गढ़वाल जिले में कांग्रेस ने 14 जिला पंचायत क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है।
इनमें थाती बूढ़ाकेदार से रजनी रौतेला,
खवाडा से कुंवर रावत,
दल्ला से पुष्पा देवी पैन्यूली,
किरेथ से धनवीर सिंह बिष्ट,
अखोडी से उमेश चौधरी,
चकरेड़ा से रजनीश,
पटागली से गंभीर भंडारी,
मंदार से विजय सिंह रावत,
कफलोग से मान सिंह रौतेला,
गढ़ सिनवाल गांव से उदय रावत,
मांजफ से लक्ष्मी देवी,
धमाड़ी से यशवीर सिंह पुरूषोड़ा,
बन्स्यूल से चमन दास
तथा सरतली से जोत सिंह रावत को टिकट दिया गया है।
पौड़ी जिले में कांग्रेस की रणनीति
पौड़ी जिले के लिए कांग्रेस ने 8 उम्मीदवारों की घोषणा की है। इनमें कुल्हाड से कीर्ति सिंह,
सुराड़ी से शैलेंद्र सिंह,
चांदपुर सीला से हसीना बेगम,
अकरा से सुनीता बिष्ट,
कुमालगांव से कविता डबराल,
भातसी से गीता,
डमरोली से हरि सिंह भंडारी,
कठुड़ से सीमा देवी (आरक्षित श्रेणी)
और डोभ श्रीकोट से शैला सिंह का नाम शामिल है।
अन्य जिलों में भी कांग्रेस की सक्रियता
उधम सिंह नगर जिले के लिए कांग्रेस पार्टी ने 33 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। हालांकि इनके नाम फिलहाल सार्वजनिक नहीं किए गए हैं, लेकिन पार्टी सूत्रों के अनुसार ये सभी क्षेत्रीय प्रभावशाली चेहरों में से चुने गए हैं, जिनकी जमीनी पकड़ मजबूत मानी जाती है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
वहीं, पिथौरागढ़ जिले के लिए कांग्रेस ने 13 उम्मीदवारों को पार्टी समर्थन दिया है और रुद्रप्रयाग जिले के लिए 10 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है।
पार्टी का कहना है कि अगली सूची में बागेश्वर सहित अन्य जिलों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी।
कांग्रेस की रणनीति
राज्य में पंचायत चुनावों को लेकर कांग्रेस अपनी रणनीति को बेहद सधे हुए तरीके से लागू कर रही है। पार्टी नेताओं का मानना है कि जिला पंचायतों में मजबूत उपस्थिति राज्यस्तरीय राजनीति में संगठन को नई ऊर्जा देगी।
प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ऐसे चेहरों को मैदान में उतारा है, जो स्थानीय जनता के बीच विश्वसनीय और सक्रिय हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी चुनावों में जनता का समर्थन कांग्रेस को मिलेगा और पार्टी पंचायती व्यवस्था में मजबूत भूमिका निभाएगी।
उत्तराखंड में पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान जल्द होने की संभावना है। ऐसे में कांग्रेस की यह सूची अन्य दलों के लिए भी चुनावी तैयारियों में तेजी लाने का संकेत है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV