Blogउत्तर प्रदेशन्यूज़राजनीतिराज्य-शहर

UP, Bijnor: बिजनौर में कांग्रेस नेता उतरे सड़को पर दिया ज्ञापन

UP-Bijnor : बिजनौर में कांग्रेस नेताओं ने जिलाध्यक्ष शेरबाज़ पठान के नेतृत्व में किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने झांसी में मूंगफली खरीद में गड़बड़ी और किसानों पर दर्ज झूठे मुकदमों को वापस लेने की मांग की। कांग्रेस ने सरकार पर कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों से डराने और जनता की आवाज दबाने का आरोप लगाया। प्रदर्शन में कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।



UP, Bijnor: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय अजय राय पूर्व मंत्री जी के आवाहन पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी बिजनौर द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश को सम्बोधित मांग पत्र जिलाधिकारी बिजनौर को दिया गया।आज जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कार्यालय बिजनौर पर इकट्ठा होकर बिजनौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेरबाज़ पठान जी के नेतृव में जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुँचे,और निम्न मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदया जी को सम्बोधित मांग पत्र जिलाधिकारी बिजनौर को सौपा,मांग पत्र में कांग्रेस जनों ने महामहिम राज्यपाल जी को अवगत कराते हुए कहा कि दिनांक 26-12-2024 को जनपद झांसी में कई-कई दिनों तक इन्तेज़ार करने के बाद भी सरकारी खरीद केंद्र पर किसानों की मूगफली नही खरीदे जाने व कमीशन के रूप में 1400 से 1600 रुपये की वसूली से आक्रोशित किसान भोजला मंडी से अपनी मूंगफली से लदी ट्रेक्टर ट्रालियां लेकर जिलाधिकारी महोदय को अपनी पीड़ा सुनने पहुँचे।

पढ़े ताजा अपडेटNewswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking


जिनमे से एक ट्राली कलेक्ट्रेट के अन्दर पहुँची व अन्य मुख्य द्वार के बाहर खड़ी रही।किसानों की समस्या को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य भी कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मण्डल के साथ जिलाधिकारी से मिलने पहुँचे।
इस दौरान किसी प्रकार का कोई उत्पात या मारपीट नही हुई।किसान व फुटपाथ दुकानदार शांतिपूर्ण तरीके से एडीएम श्री वरूण कुमार त्रिपाठी जी के सामने अपनी समस्या सुना रहे थे।


इसके बाद जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार जी से पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने चेम्बर में जा कर किसानों की समस्या को रखा। किसानों की समस्या को गम्भीरता के साथ लेते हुये जिलाधिकारी जी ने उपजिलाधिकारी को किसानों की मूंगफली की खरीद कराने ट्रालियों के साथ भोजला मंडी भेजा।तुरन्त इसके पशचात पुलिस द्वारा वहाँ पर तैनात होमगार्ड हर प्रसाद की तहरीर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य पर किसानों के साथ ट्रेक्टर ट्राली लेकर कलेक्ट्रेट में उत्पात मचाने,मारपीट करने व सरकारी कार्य मे बाधा डालने का पूर्व मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य व ट्रेक्टर चालक रामपाल सिंह व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ झूठा मुकदमा थाना नवाबाद में दर्ज करा दिया गया है।

Congress leaders took to the streets in Bijnor and submitted a memorandum.


जिला शहर कांग्रेस कमेटी बिजनौर ने महामहिम जी से निवेदन करते हुये मांग की है कि किसनों की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पहुँचे पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य जी व अन्य के खिलाफ दर्ज किया गया झूठा मुकदमा अविलम्ब वापस लिये जाने हेतु जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन जनपद झाँसी को आदेश निर्गत करने की कृपा करें। ज्ञापन जिलाधिकारी जी की गैर मौजूदगी अतिरिक्त मजिस्ट्रेट श्री चावला जी को दिया।

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर


बिजनौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री शेरबाज़ पठान जी ने कहा कि पूरे देश मे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा जगह जगह झूठे मुकदमे लगा कर जनता की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है।सरकार ऐसा अपनी नाकामी को छुपाने के उद्देश्य से अपनी हिटलर शाही दिखा कर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को डराना चाहती है।मौजूदा सरकार नही चाहती है कि आम जनता सरकार से अपना हक मांगे मौजूदा सरकार अंग्रेजों की तर्ज पर देश को चला रही है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता हमेशा देश की आम जनता के हक और न्याय की लड़ाई लेते रहेंगे।

सरकार चाहे जितना भी जुल्म क्यो न बरपाये।इस अवसर पर बिजनौर जिलाध्यक्ष शेरबाज़ पठान,जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी,बिजनौर शहर अध्यक्ष श्रीमति मीनू गोयल,जिला उपाध्यक्ष,पीसीसी सदस्य नज़ाकत अल्वी,जिला उपाध्यक्ष मो0 सलीम एड0,वरिष्ट नेता मो0 अकबर,जिला महासचिव हुकम सिंह,मीनाक्षी सिंह,हरि सिंह सागर,इंतेखाब जैदी एड0,मुनेश तंवर,मो0 रफत,सैयद जाहांगीर जैदी,अनिल कुमार,मो०इशरत अली,हाफिज नवाजिश अंसारी,नज़ाकत अली कमभोर,नदीम अहमद,हाफिज अरशद अहमद,पाले सिंह बाल्मीकि, सलीम अकबर,हर्षवर्धन सिंह राणा,अलीम सुएब,शिव चरण सिंह,सरदार गुरमुख सिंह दिवान,निज़ामुद्दीन,शाजिया परवीन एड0,शादीलाल मरबाड़ी,खुर्शीद कुरैशी,नरपाल,सिंह,मो0 साकिब, राजीव सिंह सैनी,दिलीप कुमार,मुकीम अहमद,मो0 एजाज़ आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button