ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

कांग्रेस एमएलए के दामाद ने 6 लोगों की जान ली, कार से हुई ऑटो रिक्शा-बाइक की भीषण टक्कर

आणंद। गुजरात के आणंद में कांग्रेस एमएलए के दामाद ने अपनी एसयूबी कार से एकऑटो रिक्शा व बाइक को मार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 4 लोगों की मौके पर मौत हो गयी, जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।  हादसे में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। हादसे के जिम्मेदार कांग्रेस एमएलए के दामाद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

आणंद के पुलिस अधीक्षक अजीत राजियान का कहना है कि कांग्रेस एमएलए पूनमभाई माधभाई परमार के दामाद केतन पोढियार बृहस्पतिवार शाम को अपनी एसयूबी कार से शहर में कहीं रहे थे कि रास्ते में उनकी कार से एक ऑटो रिक्शा व बाइक की टक्कर हो गयी। इस भीषण टक्कर में चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रुप से घायल दो लोगों का अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। मरने वालों में एक महिला व दो उसकी बेटियां भी शामिल हैं। ये सभी रक्षा बंधन मनाकर ऑटो रिक्शा से अपने घर लौट रही थीं।

यह भी पढेंः यात्रियों से खचाखच भरी नाव नदी में डूबी, 4 की मौत, 17 लापता, NDRF व SDRF ने 13 लोगों को बचाया

अजीत राजियान ने बताया कि हादसे के बाद केतन पोढियार कार छोड़कर मौके से फरार हो गया था। इस कार पर विधायक का स्टीकर लगा होने के कारण आसानी से कार चला रहे व्यक्ति की पहचान कर ली गयी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। केतन के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button