ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

लाखों रुपये लेकर नौकरी का फर्जी जॉइनिंग लेटर उपलब्ध करा देता था, ठग दरोगा की वर्दी में गिरफ्तार

बिजनौर। थाना कोतवाली शहर पुलिस ने एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है। यह फर्जी दरोगा काफी समय से क्षेत्र के लोगों को गुमराह करके पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे लाखों रुपए की ठगी कर रहा था। उसने कई लोगो को फर्जी जॉइनिंग लेटर भी दिये थे। दरोगा की वर्दी में गिरफ्तार ठग उसके पास से फर्जी जॉइनिंग लेटर भी बरामद किए हैं। 

गिरफ्तार किया गया युवक का नाम सेंटी कुमार है। वह थाना हल्दौर क्षेत्र के गांव सैदपुर कल्याण का रहने वाला है। वह फर्जी दरोगा बनकर आसपास के लोगों को पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर बेवकूफ बनाकर लाखों रुपयों ठग लेता था और पुलिस में नियुक्ति दिलाने के नाम पर फर्जी जॉइनिंग लेटर बनाकर दे रहा था।

यह भी पढेंः गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे पर बोले परिवहन मंत्री जयवीर- हमें ओवैसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि पुलिस ने सेंटी के पास से फ़र्ज़ी जॉइनिंग लेटर बरामद किये हैं। इससे पहले भी उसने कई लोगो से लाखों रुपए नौकरी दिलवाने का दावा कर ठगे थे। पुलिस को पूछताछ को पता चला है कि वह काफी समय से इस काम को कर रहा था। इससे पहले भी वग नकली पुलिस की वर्दी दिलवाने के नाम पर की गयी ठगी में जेल जा चुका है। पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। उसे जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button