Kumbh Mela 2025 News Watch India: आस्था के संग विवाद का रंग, कुंभ पर क्यों हुई जंग? मुस्लिम एंट्री पर सवाल, इस लिए मचा बवाल ?
आस्था के संग विवाद का रंग, कुंभ पर क्यों हुई जंग.महाकुंभ मेला, कौन कर रहा सियासत का खेला.ये वो सवाल हैं.जो कि लगातार बने हुए हैं.चूंकि योगी सरकार इस बार महाकुंभ आयोजित करा रही है.सरकार का पूरा फोकस है कि इस बार का महाकुंभ दिव्य भव्य हो.
महाकुंभ में एंट्री बैन.’भाईजान’ हुए बेचैन.जी हां.इस वक्त आस्था के महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है.एक ओर अखाड़ा परिषद मेला क्षेत्र में मुस्लिमों को नो एंट्री का फरमान सुना रहा है.तो वहीं दूसरी ओर इससे भाईजान बेचैन हो उठे हैं.बेचैनी के आलम में मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने नया शिगुफा छोड़ दिया है.शहाबुद्दीन ने मेला क्षेत्र की जमीन को वक्फ की जमीन बता दिया है.महाकुंभ को लेकर सरकार की ओर से युद्धस्तर पर तैयारी हो रही है.चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.50 करोड़ से ज्यादा श्रदालुओं के आने का अनुमान है.लेकिन इन सबके बीच में कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगा है.मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की ओर से दावा किया गया है.महाकुंभ वक्फ की जमीन पर हो रहा है.हमने कोई आपत्ति नहीं की, मगर दूसरी तरफ अखाड़ा परिषद और दूसरे बाबा लोग मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगा रहे है.मौलाना शहाबुद्दीन रजवी यहीं नहीं रुके बल्कि हिंदुओं को नसीहत देते हुए कहा.मुसलमानों की तरह बड़ा दिल दिखाना होगा.दरअसल, 4 नवंबर को प्रयागराज में भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक हुई थी.इस बैठक में प्रस्ताव पास हुआ कि महाकुंभ मेले में सिर्फ सनातनियों को ही एंट्री मिलेगी.कोई भी मुखौटा लगाकर गलत तरीके से कुंभ मेले में प्रवेश कर सनातन संस्कृति और परंपरा को दूषित कर सकता है.
श्रद्धालुओं को मिलेगी सभी पक्की सुविधा
पहली बार संगम में पक्के स्नान घाट
महाकुम्भ में 12 किलोमीटर के क्षेत्रफल में 9 पक्के घाट
घाटों पर स्वच्छता की विशेष व्यवस्था, प्रमुख स्नान पर्वों पर घाटों पर कराई जाएगी पुष्पवर्षा
घाटों पर मोबाइल शौचालय और चेंजिंग रूम की सुविधा
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, हिंदी न्यूज़, Today Hindi News, Breaking
अब साहब कट्टरपंथियों का तो वो हाल है कि संसद में इनकी है.और अब महाकुंभ भी वक्फ की जमीन पर हो रहा है.लेकिन कट्टरपंथियों ने जैसे ही ये दावा किया तो फिर हिंदू साधु संतों ने भी कट्टरपंथियों को मुंहतोड़ जवाब दिया.जिससे की कट्टरपंथियों को मिर्ची लग गई.और अब कुंभ की जमीन पर वक्त का दावा.ऐसे में सवाल उठता है.आस्था के संग विवाद का रंग, कुंभ पर क्यों हुई जंग.महाकुंभ मेला, कौन कर रहा सियासत का खेला.ये वो सवाल हैं.जो कि लगातार बने हुए हैं.चूंकि योगी सरकार इस बार महाकुंभ आयोजित करा रही है.सरकार का पूरा फोकस है कि इस बार का महाकुंभ दिव्य भव्य हो.
पढ़े फुल मनोरंजन की खबर: Latest ALSO New Update: Uttarakhand News, उत्तर प्रदेश की ताज़ा ख़बर
हिंदू धर्म में कुंभ मेला एक अनोखा और पवित्र पर्व है.जिसे धर्म और आस्था का महोत्सव कहा जाता है.यह विश्वास है कि महाकुंभ मेले के दौरान पवित्र नदी में स्नान करने से सभी पापों का नाश होता है. और मोक्ष की प्राप्ति होती है.इस विशेष अवसर पर लाखों-करोड़ों श्रद्धालु आते हैं.नदी में डुबकी लगाते हैं, और अपने जीवन को आध्यात्मिकता से सराबोर करते हैं.यह महोत्सव केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, अध्यात्म, और भक्ति का अनुपम संगम है.
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, हिंदी न्यूज़, Today Hindi News, Breaking
प्रयागराज में संगम तट पर आस्था की अलौकिक दुनिया आकार लेने लगी है.सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महातैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं.चारों तरफ आस्था का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है.हर हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही है.महाकुंभ का आकर्षण अखाड़ा क्षेत्र गुलज़ार होने लगा है.दरअसल, आपको बता दें कि तीन संन्यासी अखाड़ों ने एक साथ अपनी-अपनी धर्म ध्वजा स्थापित की.श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा,श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा और श्री पंचदशनाम अग्नि अखाड़ा के संन्यासियों ने एक साथ अपनी-अपनी धर्म ध्वजा को कुंभ क्षेत्र में फहराया.यह दृश्य महाकुंभ की भव्यवता के साथ श्रद्धा को बढ़ाता है.. इस विशिष्ट आयोजन में मातृ शक्ति को भी स्थान और सम्मान मिला.लेकिन दूसरी तरफ कट्टरपंथियों को ये आयोजन रास नहीं आ रहा है.अब आपकी क्या कुछ राय है इस ख़बर को लेकर हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK। INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV