नई दिल्ली: कोरोना के आंकड़ों में लगातार इज़ाफा जारी है. जिसके कारण लोगों को महामारी के बढ़ने के कारण लोगों की चिंता भी बढ़ती जा रही है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 20,408 नए मामले सामने आए हैं, पिछले 24 घंटे में देश में कोविड से 54 लोगों की मृत्यु हुई. जिससे देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,43,384 पर पहुंच गया है.
देश में बीते 24 घंटे में कुल 20,958 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिससे कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4,33,30,442 हो गई है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशत है. जबकि एक्टिव केस 0.33 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें- Monkeypox Virus Update: मंकीपॉक्स के ये लक्षण दिखते ही तुरंत कराएं इलाज, जानें बचाव के तरीके
वहीं, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बीते 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन के 33,87,173 डोज दिए गए हैं, जिससे देश में कोरोना टीका देने का आंकड़ा 203.94 करोड़ हो गया है.
बता दें कि देश में फिलहाल डेली पोजिटिविटी रेट 5.05 प्रतिशत है. जबकि वीकली पोजिटिविटी रेट 4.92 प्रतिशत है. कोरोना के नए मामलों को चिन्हित करने के लिए बीते 24 घंटे में 4,04,399 टेस्ट किए गए हैं.
चंडीगढ़ में कोरोना से लगातार चौथे दिन चौथी मौत हुई है. 26 से 29 जुलाई के बीच 4 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है. वहीं बीते 24 घंटे में 148 नए कोरोना मरीज भी मिले हैं. इनमें 73 पुरुष और 75 महिलाएं हैं. पाजिटिविटी रेट 10.36 प्रतिशत रहा है. बीते एक हफ्ते में रोजाना औसतन 124 लोग संक्रमित दर्ज किए गए. एक्टिव मरीज 869 हो चुके हैं. इसके साथ अस्पतालों में भी मरीज भर्ती हो रहे हैं. 126 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं.
जैसलमेर में कोरोना की रफ्तार धीरे धीरे कम पड़ने लगी है, साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़ी है. गौरतलब है कि जैसलमेर जिले में लंबे समय बाद 19 जुलाई को 2 कोरोना मरीजों की पहचान हुई थी. इसके बाद 10 दिनों के अंतराल में कुल 74 कोरोना के मरीज मिले. हालांकि डॉक्टरों के अनुसार उनमें से कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं है. 74 मरीजों में से 22 लोग ठीक भी हो चुके हैं. अब कोरोना के जिले में 52 एक्टिव केसेज हैं जिसमें 39 शहर में तथा 13 ग्रामीण इलाकों में एक्टिव है.