नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी कोविड संक्रमित हो गई हैं. गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव हुई थीं. प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट किया ‘मैं कोविड संक्रमित हो गई हूं. कोरोना के हल्के लक्षण हैं. कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार मैंने खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया है. प्रियंका ने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने का आग्रह किया है.कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कल ही लखनऊ से दिल्ली लौटी थीं. वो दो दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर के लिए लखनऊ गई थीं.
बता दें कि एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोरोना रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. हल्का बुखार और कुछ लक्षण थे. इसके बाद कोविड टेस्ट में रिपोर्ट पाजिटिव आई है.
देश में कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,041 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हो गई. कोरोना के नए केस मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हजार 177 हो गई है.
ये भी पढे़ं- Corona Update: कब थमेगा कोरोना का कोहराम? जानिए पिछले 24 घंटों में कितने लोगों की गई जान?
वहीं 2 हजार 363 लोग कोरोना से ठीक हुए. देश में अब तक कोरोना से 4 करोड़ 26 लाख 22 हजार 757 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है. वहीं अब तक 5 लाख 24 हजार 651 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है.
सबसे अधिक मामले केरल से आए हैं, यहां 1 हजार 370 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. और महाराष्ट्र में 1,045 मामले, दिल्ली में 373 मामले, कर्नाटक में 297 मामले और हरियाणा में 188 नए मामले सामने आए हैं. केरल को लेकर इन पांच राज्यों में 80.99 फीसदी मामले सामने आए है.