नई दिल्ली: कोरोना के केस आए दिन बढ़ते जा रहे है. जिसे देखकर चौथी लहर आने की आशंका जताई जा रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 15,789 नए मामले सामने आए है. वहीं महामारी से 20 लोगों की मौत हो गई. देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.32 % पर पहुंच गई है। देश के पांच राज्यों में पॉजिटिविटी रेट करीब 8% से ज्यादा है.
एक दिन पहले गुरुवार की बात करें तो इस दिन 17,336 नए केस मिले थे और 13 लोगों की मौत हुई. देश में एक्टिव केस मरीजों की संख्या भी बढ़कर 91,779 हो गई है. पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 3,495 का इजाफा हुआ है. उधर, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना की 15 लाख 73 हजार 341 खुराकें दी गईं हैं. हीं, पिछले 24 घंटों में कुल 3,63,103 नमूनों की जांच की गई. बीते 24 घंटे में 12,425 मरीज रिकवर हुए है. कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 974 हो गई है. उधर, देश में कोरोना का रिकवरी रेट अब 98.58 फीसदी हो गया है. अब तक देश भर में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 27 लाख 61 हजार 481 हो गई है.
बता दें कि कोरोना के मामले बढ़ने के कारण एक्सपर्ट्स चौथी लहर आने की संभावना जता रहे हैं, और ये लहर जुलाई से अक्टूबर तक चल सकती है. अगस्त तक इसका पीक चल सकता है.
ये भी पढ़ें- आज का राशिफल: क्या कहते हैं आपके सितारे? कैसा होगा आपका दिन! पढ़ें अपना राशिफल
राज्य में कोरोना की स्थिति की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 4,205 नए केस सामने आए, जबकि 3 मरीजों की मौत हो गई. वहीं केरल में 3,981 नए केस मिले और 11 मरीजों की मौत हुई. राजधानी दिल्ली में 1,447 केस मिले और 1 मरीज की मौत हुई. इसी तरह कर्नाटक में 816 और उत्तर प्रदेश में 620 नए मरीज मिले, वहीं तमिलनाडु में 1 हजार 359 मामले मिले.
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्णा कोरोना संक्रमित हो गए है. कोरोना संक्रमित होने की जानकारी उनकी पीआर टीम सोशल मीडिया के जरिए दी. बताया गया कि नंदमुरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है लेकिन उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं है, फिलहाल वे डॉक्टरों की देखरेख में घर में ही आइसोलेट है। उनकी पीआर टीम ने उन सभी लोगों से भी अपना कोरोना टेस्ट करना को कहा है, जो उनके संपर्क आए थे. फैन्स उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे है. आपको बता दें कि नंदमुरी साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) के चाचा है.