ट्रेंडिंगन्यूज़सेहतनामा

Corona Virus Update: देश में फिर से डराने लगे कोरोना के बढ़ते आंकड़े, चीन में भी कोविड का कहर जारी

नई दिल्ली: कोरोना के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे है. बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 8,582 नए मामले सामने आए हैं. अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 44,513 हो गई है. जिसकी दर 0.10% है. डेली पॉजिटिविटी रेट 2.71% है,  वहीं 24 घंटे में 4 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है.

बीते 24 घंटे के अदंर 4,425 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. ऐसे में अब तक कुल रिकवरी 4,26,52,743 हो चुकी है. देश में अब तक 195.07 करोड़ लोगों को वैक्सीनेशन की डोज लग चुकी है. वहीं अब तक देश में 85.48 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं, जिनमें से बीते 24 घंटे के अंदर 3,16,179 टेस्ट हुए हैं.

देश के 17 जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी के पार पहुंच गई है. इन 17 जिलों में से केरल के 7 और मिजोरम के 5 जिले शामिल हैं. देश के 24 जिलों, जिनमें महाराष्ट्र के केरल के 7 और महाराष्ट्र और मिजोरम के 4-4 जिले ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी रेट 5 से 10% के बीच है. देश में बीए.2 के बाद कोरोना के बीए.4 और बीए.5 वेरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं. इस वेरिएंट के फैलने की दर ओमीक्रोन की तुलना में अधिक है.

ये भी पढ़ें- Corona Virus Update: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, जानिए कितने मरीज लड़ रहे महामारी से जंग?

दिल्ली में शनिवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 795 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, शुक्रवार को मामलों की संख्या 655 थी. हालांकि, शहर में किसी भी नागरिक की कोविड से संबंधित मौत होने की सूचना नहीं मिली है. इस बीच, शहर में कोविड पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.11 प्रतिशत हो गई है. राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 2,247 हो गई है.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड के 2,922 नये मामले आए, जो शुक्रवार के मुकाबले 159 कम हैं. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इंग्लैंड से 12 मई को लौटे पुणे के 37 वर्षीय एक व्यक्ति के बीए.5 सब-वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को संक्रमण के 3,081 नए मामले आए थे. यह पिछले चार महीने में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं.

पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोरोना वायरस के 139 नए मामले सामने आए. यहां पिछले 24 घंटों में डेली केस के मामले में 30 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई.

चीन में फिर कोरोना के नए मामले बढ़ने लगे हैं. हाल ही में वहां की सरकार ने जीरो कोविड नीति के तहत कोरोना के मामलों में बड़ी कमी लाई थी, लेकिन अब उसका असर एक बार फिर खत्म होता दिख रहा है. चीन में बीते 24 घंटों में 275 नए कोरोनोवायरस के मामले पाए गए हैं. इनमें से 134 बिना लक्षण वाले और 141 लक्षण वाले मरीज पाए गए हैं. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार एक दिन पहले 210 कोरोना वायरस के मामले पाए गए थे.

नोएडा में शनिवार को 2 छात्र समेत कोरोना के 44 नए मरीज मिले और 18 ठीक हुए. इससे पहले 18 मई को 49 संक्रमित मिले थे. सक्रिय मरीजों की संख्या 216 हो गई है. इनमें 4 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं और 212 होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे हैं.

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button