नई दिल्ली: देश में कोरोना के आंकड़ें कभी बढ़ रहे तो कभी कम हो रहे है. जहां कल कोरोना केस में थोड़ी गिरावट देखी गई थी. वहीं आज देश में कोरोना आंकड़ो में 23.7% की उछाल दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में 2,628 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए है. वहीं वायरस से 18 लोगों की मौत हुई है.
जिसके साथ ही देश में कोरोना महामारी से जान गवाने वालों का आंकड़ा 524,525 पहुंच गया है. जबकि अभी तक कुल 42,604,881 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके है. वहीं पिछले 24 घंटे में 2,167 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं. इस समय देश में एक्टिव केसों की संख्या 15,414 पहुंच गई है. जिसके बाद एक्टिव दर 0.04 फीसदी दर्ज की गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 13,13,687 वैक्सीन लगाई गई हैं. अब तक कुल 1,92,82,03,555 वैक्सीन लगाई जा चुकी है. देश में कोरोना वैक्सीन अभियान जोरों शोरों से चलाया जा रहा है.
यहां पढ़ें- Corona Update: कोरोना की बढ़ते रफ्तार के बीच नए ओमिक्रॉन स्ट्रेन ने दी दस्तक, जानिए कितना खतरनाक ये वेरियंट?
दिल्ली में 25 मई को कोरोना के 424 नए मामले सामने आए. इस बीमारी से 4 मरीजों की मौत हो गई और संक्रमण दर घटकर 1.89% पर पहुंच गई. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 2,24,90 टेस्ट किए गए और 499 मरीज ठीक हुए. फिलहाल राजधानी में कोरोना के कुल 1762 एक्टिव मामले हैं और कंटोनमेंट जोन की संख्या 483 रह गई.
दिल्ली में कोरोना टैली बढ़कर 19,04,664 हो गया और मरने वालों की संख्या 26,207 हो गई. दिल्ली में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या मंगलवार को 1,841 से घटकर 1,762 हो गई.