नई दिल्ली: कोरोना के आंकड़ो में आए दिन तेजी दर्ज किया जा रहा है. कई लोग इसे कोरोना की चौथी लहर भी बता रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड के 13,313 नए मामले देखने को मिले हैं. बुधवार के मुकाबले 8.7 फीसदी ज्यादा है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोविड की वजह से 38 लोगों ने जान भी गंवाई है.
देश में कोरोना (Coronavirus) के फिर से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में देश में कोरोना के मामलों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी के कारणों और उपायों पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में अफसरों के साथ ही मेडिकल एक्सपर्ट भी शामिल होंगे.
देश में अबतक कोविड की वजह से 5,24,941 मौतें हो चुकी हैं. देश में कोविड से ठीक होने वाली दर 98.6 फीसदी है. बीते 24 घंटे में 10,972 मरीज कोविड से ठीक हुए है. फिलहाल देश में कोविड के 83,990 एक्टिव केस हैं. बीते 24 घंटे में 2,303 एक्टिव केस बढ़ गए हैं. कोविड वैक्सीन की बात करें तो कल 14 लाख से ज्यादा (14,91,941) कोविड टीके लगाये गए. देश में अबतक कोविड के 196 करोड़ से ज्यादा (1,96,62,11,973) कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. कल देश में कोविड के 3 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए.
ये भी पढ़ें- आज का राशिफल: इस राशि के जातकों को होने वाला है बड़ा फायदा!
राजधानी दिल्ली में कल कोविड-19 के 928 नए मामले सामने आए यहां सक्रिय मामले 5,054 हो गए हैं. वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,260 मामले सामने आए हैं. यहां अब सक्रिय मामले 24,639 हैं.
जिन पांच राज्यों में कोविड की स्थिति चिंताजनक है, उसमें केरल 4,224, महाराष्ट्र 3,260, दिल्ली 928, तमिलनाडु 771 और उत्तर प्रदेश 678 शामिल हैं. कुल नए केसों में से 74.07 फीसदी इन्हीं पांच राज्यों से आए हैं. वहीं कुल नए केसों में सिर्फ केरल की हिस्सेदारी 31.73% है.