नई दिल्ली: कोरोना आंकड़ों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन महामारी से पिछले 24 घंटे में दम तोड़ने की संख्या में इजाफा हुआ हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 11,793 नए केस दर्ज किए, जो सोमवार की तुलना में 30.9% कम हैं. देश में कुल 4,34,18,839 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. जबकि 27 मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले सोमवार को 21 मरीजों की जान गई थी, तो वहीं सोमवार को 17 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज पाए गए थे.
देशभर में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,25,047 हो गई है. हालांकि, भारत में रिकवरी रेट अब 98.57 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में कुल 9,486 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे देशभर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,27,97,092 हो गई है. भारत में कुल 96,700 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 2,280 एक्टिव केस बढ़े हैं. देशभर में पिछले 24 घंटे में कुल 19,21,811 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. अब तक कुल 1,97,31,43,196 वैक्सीनेशन हो गया है. बीते 24 घंटे में 3,03,604 लोगों का कोरोना सैंपल लेकर जांच की गई.
ये भी पढ़ें- आज का राशिफल: किन जातकों के लिए आज का दिन रहने वाला है शुभ, जानें क्या कहते है आपके सितारे?
आज देशभर में सबसे ज्यादा मरीज केरल में मिले हैं. महाराष्ट्र में थोड़ी राहत मिली है. बीते 24 घंटे में केरल में 3206 मरीज मिले हैं. जबकि महाराष्ट्र में 2,369, तमिलनाडु में 1,461, दिल्ली में 628 और कर्नाटक में 617 केस मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 70.23% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं, इनमें अकेले केरल में 27.19% नए मरीज मिले हैं.