उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Corrut Police: उगाई का अड्डा बना लोनी कमिश्नरेट न्यायालय, डीसीपी ग्रामीण ने लिया संज्ञान

वीडियो के बारे में जब पुलिस के आला अफसरों ने मौके पर जाकर पूछताछ की तो मामला शुक्रवार शाम निकला। इसमें शांति भंग की 151 की जमानत होने के बाद जेल का डर दिखाकर बस में बैठा दिया जाता है। इसके बाद सौदेबाजी शुरू होती है कुछ दलाल परिजनों से सौदेबाजी करते हैं कि वे पांच हजार से लेकर दस हजार तक की अवैध उगाई करते हैं। फिर उसे बस से उतार दिया जाता है। यह सारा मामला मोबाइल में कैद किया गया।

गाजियाबाद। लोनी कमिश्नरेट न्यायालय उगाई का अड्डा बन गया है। इस प्रकरण की एक वीडियो वायरल हो रही है। इससे बाद पुलिस विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। इस प्रकरण में गाजियाबाद के डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने मामले की जांच शुरु करने की बात कही है।

लोनी में रिश्वत लेते हुए मोबाइल में कैद पुलिसकर्मी


इस प्रकरण में जो वीडियो सामने आया है, उसमें गाजियाबाद के लोनी कमिश्नरेट न्यायालय के बाहर जेल न भेजने का मामले में सौदेबाजी हो रही है। आखिर अवैध उगाई किसकी शह पर चल रहा है। पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि पुलिस वाले शांति भंग मामले में जेल जाने का डर दिखाकर अवैध कमाई करते हैं।

यह भी पढेंः Umesh Pal Case: उमेश पाल व दो गनर की हत्या में फरार नामजद आरोपियों पर 2.50 लाख का इनाम घोषित


वीडियो के बारे में जब पुलिस के आला अफसरों ने मौके पर जाकर पूछताछ की तो मामला शुक्रवार शाम निकला। इसमें शांति भंग की 151 की जमानत होने के बाद जेल का डर दिखाकर बस में बैठा दिया जाता है। इसके बाद सौदेबाजी शुरू होती है कुछ दलाल परिजनों से सौदेबाजी करते हैं कि वे पांच हजार से लेकर दस हजार तक की अवैध उगाई करते हैं। फिर उसे बस से उतार दिया जाता है। यह सारा मामला मोबाइल में कैद किया गया।

डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार

डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। उन्होंने ये वीडियो की जांच एसीपी लोनी कोर्ट को सौंपी है। एसीपी लोनी से सभी पहलुओं की विस्तृत जांच मांगी है। रवि कुमार का कहना है कि जांच उपरांत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी ।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button