ट्रेंडिंगन्यूज़सेहतनामा

Covid 19 Virus: कोरोना की धीमी हो रही रफ्तार, जानिए पिछले 24 घंटों में कितने मामले दर्ज किये गये?

नई दिल्ली: बीते कुछ दिनों से कोरोना(Covid 19 Virus) की रफ्तार कुछ धीरे हुई है। 24 घंटों में देश में कोरोना (Covid 19 Virus) के 5664 केस दर्ज किये गये हैं। पिछले कई दिनों से कोरोना के पांच हजार से अधिक के आंकड़े सामने आ रहे हैं। इसी के साथ 35 लोगों ने अपनी जान भी गवांई है। बात करें ठीक होने वालो की तो 4 हजार 555 लोग पिछले 24 घंटों में स्वस्थ भी हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 83 अधिक मामले सामने आए हैं।

देश में कोरोना का हाल

देश में सक्रिय मामले बढ़कर 47 हजार 922 हो गए हैं। इसी के साथ पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid 19 Virus) के 5664 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 4555 लोग ठीक हुए हैं और 35 लोगों ने अपनी जान गवांई है। देश में एक्टिव मामलो की बात की जाए तो आंकड़ा 47,922 तक पहुंच गया है।

अभी तक से देश में कोरोना (Covid 19 Virus) के कुल 4 करोड़ 45 लाख 28 हज़ार 595 केसेज सामने आए हैं। इसी के साथ स्वस्थ होने वालो की संख्या 4 करोड़ 39 लाख 57 हज़ार 929 तक पहुंच गई है। अब तक 5 लाख 28 हजार 337 लोगों ने इस वैश्विक बीमारी से दम तोड़ा है।

यह भी पढ़ें: गर्ल्स हॉस्टल MMS : चंडीगढ यूनिवर्सिटी की 60 छात्राओं के एमएमएस वायरल, 8 ने की आत्महत्या के प्रयास

वैक्सीनेशन ने भी पकड़ी रफ्तार

देश में जिस तरह से कोरोना के केसेज में कमी देखने को मिल रही है उसी तरह वैक्सीनेशन ने भी अपनी रफ्तार पकड़ ली है। अभी तक भारत में 216 करोड़ से भी ज़्यादा लोगों को वैक्सीनेशन के डोज़ लगाए जा चुके हैं। रिपोर्टस ते मुताबिक, अभी तक 216 करोड़ 56 लाख 54 हजार 766 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। इसी के साथ 102 करोड़ लोग अपने प्रीकाशन डोज़ भी लगवा चुके हैं।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button