कोरोना ने मचाया हाहाकार. क्या फिर लगाएगी सरकार लॉकडाउन??
Covid Cases in India! देश में एक बार फिर corona virus ने हाहाकार मचा दिया है . देश मे आज कोरोना वायरस के दैनिक मामलो की संख्या 12 हजार के पार पहुंच गए है(Ministry of Health) स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक 21 अप्रैल शुक्रवार को जारी लेटेस्ट डेटा के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में corona virus के 12591 केस सामने आए हैं. इस दौरान 29 लोगों की मौत हुई है. वहीं, positive rate भी 5% के ऊपर पहुंच गया है. इससे पहले बुधवार को कोरोना (corona) के 10542 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इससे पहले मंगलवार को 7633 मामले मिले थे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर शुक्रवार की सुबह 8 बजे जारी अपडेट आंकडे के मुताबित वायरस से 28 मरीजो की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौत की संख्या बढकर 5,31,258 हो गई . देशभर में active case बढ़कर 65,286 हो गए हैं.
अब तक इन 7 राज्यों में सबसे ज्यादा active case
(haryana) हरियाणा 4,891, केरल 19,398 , कर्नाटक 1,962 , महाराष्ट्र 6102 , तमिलनाडु 3,563 , उत्तर प्रदेश 4298 , दिल्ली (Delhi) 6,046 ,छत्तीसगढ़ 2776
जानकारी के मुताबिक 19 अप्रैल बुधवार को देश में कोविड के 10,542 नए मरीज मिले थे. जबकि संक्रमण दर बढ़कर 38 % हो गई थी. (Ministry of Health) स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, corona virus से बुधवार को 38 संक्रमितों की जान गई थी. इससे एक दिन पहले 18 अप्रैल यानी मंगलवार को corona से 11 मरीजों की मौत हुई थी.
बता दे कि भारत में 7 अगस्त 2020 में corona virus संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख के पार हो गई , 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के अधिक पहुंच गई. 4 मई 2021 को corona virus संक्रामण की संख्या 2 करोड और 23 जून 2021 को 3 करोड हो गई थी. साल 2022 जनवरी में corona virus के कुल केस 5 करोड के पार चले गए थे.