नई दिल्ली। भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष प्रियल भारद्वाज ने दिल्ली-एनसीआर में नई आबकारी नीति के खिलाफ 21 जगहों पर सीबीआई की सघन छापेमारी का स्वागत किया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति से न सिर्फ दिल्ली को शराब के नशे में धकेलने की साजिश रची गई है, बल्कि महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं। प्रियल भारद्वाज ने कहा कि जिस दिन से दिल्ली में शराब की बिक्री बढ़ी है, उस दिन से घरेलू हिंसा भी बढ़ गई है।
भाजपा नेत्री का कहना है कि एक तरफ दिल्ली सरकार अच्छी शिक्षा की बात करती है तो दूसरी तरफ दिल्ली के युवाओं के शराब के आदी होते जा रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को की गयी सीबीआई की कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि इस नीति से जुड़े हर जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।