उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Joy Firing: सगाई समारोह में हर्ष फायरिंग से एक युवक मौत, दूसरा घायल

सगाई समारोह में डीजे बज रहा था और वहां तमाम युवक खुशी में नाच रहे थे। इसी बीच टशन दिखाने के लिए दीपक चौधरी का छोटा भाई विशाल चौधरी दोनाली बंदूक से फायरिंग करने लगा। विशाल के द्वारा चलायी एक गोली सीधी शरद शर्मा को लगी और इसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दूसरी गोली राजकुमार नामक युवक के कंधे में लगी। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बुलंदशहर । बुलंदशहर के बीबीनगर थाना क्षेत्र में एक सगाई समारोह में हर्ष फायरिंग (Joy Firing) की गयी। इस हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक युवक मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायल को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया है। पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले युवक को हिरासत में लेकर हथियार बरामद कर लिया है।


जानकारी के मुताबिक बीबीनगर थाना क्षेत्र के मौहल्ला चौक में रहने वाले दीपक चौधरी का रविवार को एक सगाई समारोह था। इस सगाई समारोह में शामिल होने के लिए मौहल्ला आजमतारा निवासी शरद शर्मा उर्फ लाला (22) भी पहुंचा था।

यह भी पढेंः Ramcharitra Manas के समर्थन में कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर के सानिध्य में निकाली ‘सनातन यात्रा’, सभी वर्गों के लोग हुए शामिल


सगाई समारोह में डीजे बज रहा था और वहां तमाम युवक खुशी में नाच रहे थे। इसी बीच टशन दिखाने के लिए दीपक चौधरी का छोटा भाई विशाल चौधरी दोनाली बंदूक से फायरिंग करने लगा। विशाल के द्वारा चलायी एक गोली सीधी शरद शर्मा को लगी और इसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दूसरी गोली राजकुमार नामक युवक के कंधे में लगी। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी


शरद शर्मा की मौके पर ही मौत से सगाई समारोह में मातम छा गया। हर्ष फायरिंग में युवक की मौत के सूचना पाकर पुलिस बीबी नगर थाना प्रभारी, एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी व क्षेत्राधिकारी स्याना वंदना भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि हर्ष फायरिंग करने वाले विशाल चौधरी को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही हर्ष फायरिंग करने वाली दोनाली बंदूक को भी जब्त कर लिया गया है। इस मामले में मृतक शरद शर्मा के पिता देवेन्द्र शर्मा की तहरीर पर विशाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button