साइबर ठगीः प्रोफेसर के खातों से साइबर ठगों ने उड़ाये साढे आठ लाख रुपये
थाना कनखल क्षेत्र में रहने वाले प्रो. रमेश चन्द दूबे गुरुकुल विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं। दूबे के पास 24 नवंबर को दो लोगों के अलग-अलग फोन आये थे। उनके फोन नंबर भी बदले हुए थे। फोन करने वालों ने प्रोफेसर रमेश चन्द दूबे को बिजली विभाग का अधिकारी बताया था।
हरिद्वार। साइबर ठगों ने एक प्रोफेसर के दो खातों से साढे आठ लाख रुपये उड़ा दिये। पीड़ित गुरुकुल विश्वविद्यालय में कार्यरत बताये गये हैं। साइबर ठगों ने बिजली के बिल के नाम पर मोबाइल फोन में एप्लीकेशन डाउनलोड कराया। इसके बाद ही उनके खाते से निकाल लिये गये।
थाना कनखल क्षेत्र में रहने वाले प्रो. रमेश चन्द दूबे गुरुकुल विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं। दूबे के पास 24 नवंबर को दो लोगों के अलग-अलग फोन आये थे। उनके फोन नंबर भी बदले हुए थे। फोन करने वालों ने प्रोफेसर रमेश चन्द दूबे को बिजली विभाग का अधिकारी बताया था।
यह भी पढेंः TRIPPLE MURDER: पुरानी रंजिश के चलते तीन सगे भाइयों की हत्या, मृतकों में सिपाही भी शामिल
साइबर ठगों ने उनसे बिजली के बिल के बारे में पूछताछ की। इसके बाद बिल आनलाइन जमा करने की बात कहकर एक एप्लीकेशन डाउनलोड करवायी। साइबर ठगों ने फोन पर बातचीत में ही उनसे खातों के बारे में जानकारी ले ली।
इसके थोड़ी ही देर बाद प्रो. रमेश चन्द दूबे के फोन पर बैंक खाते से रुपये निकालने का मैसेज आया। इनके एक खाते से साढे छह लाख रुपये व दूसरे से दो लाख रुपये गायब कर दिये।
गुरुकुल विश्वविद्यालय के पीड़ित प्रोफेसर ने इसकी पुलिस में शिकायत की है। थाना कनखल में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। हरिद्वार पुलिस की साइबर टीम मामले की जांच में जुट गयी है।