क्राइमन्यूज़बड़ी खबर

संदिग्ध परिस्थितियों में बाइक समेत युवक की मिली लाश!परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप!

Crime News: उतरांव थाना क्षेत्र के एकडला पुलिस चौकी के पास नहर में युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया ।मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रही!पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो जेब से युवक का आधारकार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिला!जिससे उसकी पहचान अजय यादव पुत्र संतलाल यादव निवासी बरेसत्ता कला शुक्लाना के रूप में हुई!वही युवक की अपाची बाइक दूसरी तरफ एक गड्ढे में पड़ी मिली। शव मिलने की सूचना पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई!! मृतक के पिता संत लाल यादव ने बताया कि अजय यादव संजय सोनी के यहाँ चार पहिया वाहन चलाता था!अजय यादव संजय सोनी के काम से इलाहाबाद गया हुआ था !!राजेश यादव तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक अजय यादव का 6 वर्षीय बेटा प्रतीक भी है। अजय यादव की मौत से पत्नी नीलम यादव माता निर्मला देवी समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष उत्तराव श्रवण कुमार का कहना है कि यह सडक दुर्घटना है। डेथ बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है!! संतलाल यादव का आरोप है की शिवा सोनी के साथ अजय इलाहाबाद गया था!!और शिवा ने ही अजय यादव की हत्या करके एकडला नहर मे फेक दिया!!आरोपित है की उत्तराव पुलिस भी अपने करनामे से बाज नहीं आ रही!!पैसा लेकर मामले मे लीपापोती कर रही है! संतलाल यादव का आरोप ये भी है की उत्तराव पुलिस जबरन अंगूठा लगवाकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी! पीड़ित परिजनों ने बताया की अगर अजय यादव को न्याय नहीं मिला तो जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदाह करेंगे!

Read Also: हरियाणा की शकीरा कहे जाने वाली गोरी नागोरी के साथ बूरी तरह मारपीट !

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button