उत्तराखंडक्राइमन्यूज़राज्य-शहर

Dehradun: दो दिन में मिली 3 लाश, को मिलने से मंचा हड़कंप, पुलिस भी है आश्चर्य

Dehradun: 3 dead bodies found in two days, stir created, even police surprised

Dehradun: पहाड़ों से आजकल मर्डर के केस काफी सामने आ रहे हैं जिसे लेकर वहां के लोग और प्रशासन काफी परेशान हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सामने आया है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल देहरादून के बाड़ोवाला के पास एक महिला की लाश मिली है जिससे पूरे इलाके में हड़कंभ मच गया और गौर करने वाली बात तो यह है कि महिला की जिस जगह पर लाश मिली थी वहां पर एक दिन पहले भी 2 लोगों का शव बरामद हो चुका है। सिलसीले तरीके से मौत की गुठी उलझते देख प्रशासन सोच में पड़ गई है।

वहीं इस मामले में एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सुबह के वक्त दोनों लाश के संबंध में पुलिस जांच करने घटनास्थल पर गई थी। इसी दौरान महिला की लाश मिली। माना यह भी जा रहा है कि यह सभी लाश एक ही परिवार का हो सकता है लेकिन आश्चर्य की बात तो यह है कि आसपास के थानों में अभी तक गुमसुदा की एक भी रिपोट दर्ज नहीं की गई है और ना ही अभी तक सबुत हाथ नहीं लगा है।

पटेल नगर के पास बाड़ोवाला क्षेत्र में मंगलवार के दिन एक सूखे नाले के पास 6 महीने की बच्ची के साथ एक महिला का शव मिला, दोनों शव करीब 3 दिन पुराना बताया जा रहा है। आसपास के लोगों को जब वहां से बदबू आना शुरू हुआ, तब उन्होंने पुलिस को सुचना दी। वहीं पटेल नगर के इंस्पेक्टर कमल कुमार ने बताया कि मौके पर शव की पहचान करने की कोशिश की गई लेकिन पहचान नहीं हो पाई है। वहीं शव का पंचनामा आज भरा गया है और पोस्टमार्टम के बाद भी मौत की वजह पता नहीं चल पा रही है। पुलिस ने एक और बड़ा खुलासा किया जिसमें बताया कि दोनों शव 6 महीने की बच्ची की और महिला की मिली है उसे लेकर मान रहे हैं कि वह दोनों मां और बेटी है। हालांकि यह बात का पता तो DNA रिपोर्ट से ही पता चल सकता है लेकिन इसके साथ ही पूरी कहानी उलझती जा रही है।

Written by। Khushi Singh।Entertainment Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button