Delhi Crime News: दिल्ली के शाहदरा जिले में दिवाली की रात एक चाचा और भतीजे पर दो बदमाशों ने गोलियां बरसा दी। इस हमले में बेटा घायल हो गया, लेकिन दोनों की मौत हो गई। यह घटना जमीन विवाद के चलते हुई। पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए तकनीकी सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है।
दिवाली की रात पर शाहदरा जिले के यमुना किनारे फर्श बाजार में एक बेहद दर्टनाक घटना घटी। आपको बता दें दिवाली मना रहे चाचा-भतीजे पर दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। खबरों के मुताबिक, इस घटना में बेटा घायल हो गया, लेकिन चाचा-भतीजे की मौत हो गई। इसके अलावा घटना वाली रात के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस तकनीकी सर्विलांस का भी इस्तेमाल कर रही है।
कैसे हुई पूरी घटना
दिल्ली के शाहदरा जिले के फर्श बाजार स्थित एक मकान के बाहर पिता-बेटा दिवाली मना रहे थे। तभी स्कूटी से दो शख्स उनके पास आए। उनमें से एक ने आकाश का पैर छुआ। इसके बाद उसके साथ वाला साथी स्कूटी से उतरकर साथ में खड़ा हो गया। पिता-पुत्र और वो दोनों आरोपी के बीच बातचीच शुरू हो गई। बातचीत के बाद जैसे ही आकाश घर के अंदर गए, उनमें से एक ने अपनी पैंट की जेब से पिस्तौल निकाली और उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
जमीनी विवाद का है मामला
फायरिंग की आवाज सुनते ही परिवार के लोग चिल्लाने लगे। इसके बाद बदमाश भागने लगे। बेटे ने भी उनका पीछा किया, लेकिन उसे भी गोली लग गई। 17 वर्षीय ऋषभ की पहचान भतीजे के रूप में हुई है। पुलिस को परिवार और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो हमलावर स्कूटर पर सवार होकर आए थे। आगे की पूछताछ में पता चला की जमीन विवाद में यह सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। मृतक युवक की मां ने एक हमलावर को पहचान भी लिया है। दीपावली पर हुई इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस ने दोनों बॉडी को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है, घायल का इलाज चल रहा है। आरोपियों का पता लगाने के लिए टेक्निकल सर्विलांस (technical surveillance) की भी मदद ली जा रही है और CCTV वीडियो की भी।