Delhi Election : दिल्ली चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद सीएम सैनी ने लगाया जलेबी भंडारा
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत का जश्न जलेबी बांट कर किया है। साथ ही दावा किया है कि लोग इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर जाना भूलेंगे और यमुना किनारे घूमने जाएंगे क्योंकि, यह मोदी की गारंटी है।
Delhi Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद हरियाणा भाजपा में भी जश्न का माहौल है. जिसके चलते हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर कहा कि दिल्ली के लोगों ने उन्हें बताया था कि 5 फरवरी को केजरीवाल की जलेबी बनेगी और मैंने उन्हें बताया था कि 8 फरवरी के बाद जलेबी भंडारा भी आयोजित किया जाएगा। कहे अनुसार जलेबी का भंडारा शुरू कर दिया है. इस दौरान सीएम नायब सैनी भी जलेबी तलते नजर आए। उन्होंने दिल्ली में भाजपा की जीत का जश्न मनाया और पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जलेबी खिलाई।
पढ़ें : दिल्ली में बीजेपी सरकार आते ही खुलेंगे योजना के द्वार, जानें क्या क्या मिलेंगा लाभ
सीएम ने कहा जलेबी बांटी जा रही है। हमने पहले भी कहा था कि चुनाव के दौरान महाराष्ट्र और हरियाणा में जलेबी बांटी गई थी। वैसे ही दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद भी जलेबी बंटेगी. CM ने कहा दिल्ली चुनाव के दौरान मैं एक दुकान पर जलेबी खाने गया था। जब मैं जलेबी खा रहा था तो कई लोग आ गए, तो मैंने उन्हें भी जलेबी खिलाई। उन लोगों से भी कहा था कि 8 तारीख के बाद भी जलेबी बांटी जाएगी. आज जलेबी बंट रही है. CM ने कहा कि मैं आप सभी को भी जलेबी खाने के लिए आमंत्रित करता हूं. CM ने कहा कि गोहाना की जलेबी अमृत जलेबी है.
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
सीएम का केजरीवाल पर निशाना:
वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्होंने इससे पहले उनके जैसा मुख्यमंत्री कभी नहीं देखा। जो दिल्ली में पॉल्यूशन के लिए हरियाणा और पंजाब के किसानों को दोषी ठहराता था और कहता था कि किसान पराली जलाते हैं. जिससे दिल्ली (delhi) का प्रदूषण स्तर बढ़ जाता है। यमुना की सफाई के बारे में उन्होंने मतदाताओं से माफ़ी मांगी और चुनाव के दौरान उन्हें एक और मौक़ा देने को कहा।
पढ़ें : AAP की हार…आतिशी का डांस…ऐसे मनाया जश्न, वीडियो वायरल
केजरीवाल ने लगाए आरोप’:
जब दूसरी बार जनता के पास समय मांगने गया तो कहता कि यदि 2025 तक मैंने यमुना को साफ नहीं किया तो मैं दोबारा वोट मांगने नहीं आऊंगा. अब 2025 में किस मुंह से वोट मांगता. इसलिए हरियाणा (haryana) पर आरोप लगा दिया कि हरियाणा ने यमुना में जहर मिलाकर दिल्ली भेज रहा है. केजरीवाल (Arvind Kajriwal) ने अपना काम पूरा नहीं किया और दूसरों पर आरोप लगाता रहा है. दिल्ली (delhi) की जनता ने इस बात को समझा और राजधानी में कमल खिला दिया.
बता दें कि 27 साल बाद दिल्ली में BJP का सूखा खत्म हुआ है। दिल्ली में BJP ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की और 48 सीटें अपने नाम कीं। 11 साल तक राज करने वाली आम आदमी पार्टी को इस बार 22 सीटों से हार का सामना करना पड़ा है। अब BJP ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के चेहरे पर विचार करना शुरू कर दिया है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV