Delhi Hoarding Case: दोषी पाये गये तो, ‘नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा पर… : संजय सिंह
संजय सिंह ने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायतकर्ता शिवकुमार सक्सेना ने सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग लगवाने के लिए द्वारका थाने में शिकायत दी। वहां पर उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। इसके बाद वे कोर्ट गए और कोर्ट ने आदेश दिया कि शिकायत पत्र को संज्ञान में लेकर FIR दर्ज की जाए।
Sanjay Singh on Hoarding Case: हाल ही में राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश दिया है। उनके खिलाफ सार्वजनिक धन का दुरुपयोग करने के मामले में FIR दर्ज कराने को कहा है। दरअसल, पूरा मामला 2019 की है। जहां द्वारका में बड़े होर्डिंग लगाने का है। इस मामले में कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल और पूर्व विधायक गुलाब सिंह और पार्षद नितिका शर्मा को आरोपी बनाया है।
क्या है पूरा मामला ?
संजय सिंह ने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायतकर्ता शिवकुमार सक्सेना ने सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग लगवाने के लिए द्वारका थाने में शिकायत दी। वहां पर उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। इसके बाद वे कोर्ट गए और कोर्ट ने आदेश दिया कि शिकायत पत्र को संज्ञान में लेकर FIR दर्ज की जाए।
Also Read More: अवैध बैनर लगाने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश
वहीं अब इस मामले को लेकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि ‘अगर अरविंद केजरीवाल गुनहगार हैं, तो पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, प्रवेश वर्मा मनोज तिवारी आदि भी गुनहगार हैं।’
मीडियाकर्मियों ने हाल ही में एक पत्र को सही तरीके से नहीं पढ़ा, जिसके कारण कुछ महत्वपूर्ण तथ्य सामने नहीं आ पाए। दरअसल, शिकायतकर्ता ने केवल अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ही नहीं बल्कि कई प्रमुख नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। इसमें नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा के साथ ही मनोज तिवारी, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, अरविंद केजरीवाल और गुलाब सिंह यादव के नाम भी शामिल थे। लेकिन जब मीडिया ने इस पत्र की रिपोर्ट की, तो इसमें भाजपा के नेताओं के नाम गायब कर दिए गए।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV