Delhi Kanjhawala case: पुलिस ने हत्या नहीं, एक्सीडेंट का मामला बताया, निर्वस्त्र मृत मिली थी युवती
दिल्ली के कंझावला में एक दिल दहला देने वाला मामला 31 दिसंबर और एक जनवरी की मध्य रात को हुआ था। एक कार से स्कूटी सवार युवती कई किमी दूर तक घिसटती हुई गई। इसके बाद युवती की लाश नग्न अवस्था में मिली थी। पुलिस का कहना है कि यह मामला एक्सीडेंट का है। फिर भी आगे की जांच की जा रही है।
नई दिल्ली। स्कूटी सवार युवती को कार सवार युवकों द्वारा कई किलोमीटर तक घसीटने हुई मौत को दिल्ली पुलिस ने दुर्घटना का माना है। पुलिस ने इसे हत्या मानने से इंकार कर दिया। युवती की लाश निर्वस्त्र अवस्था में कंझावला इलाके में सड़क पर पड़ी मिली थी ।
दिल्ली के कंझावला में एक दिल दहला देने वाला मामला 31 दिसंबर और एक जनवरी की मध्य रात को हुआ था। एक कार से स्कूटी सवार युवती कई किमी दूर तक घिसटती हुई गई। इसके बाद युवती की लाश नग्न अवस्था में मिली थी। पुलिस का कहना है कि यह मामला एक्सीडेंट का है। फिर भी आगे की जांच की जा रही है।
डीसीपी आउटर के मुताबिक आउटर दिल्ली की पुलिस रविवार तड़के सूचना मिली की एक बलेनो गाड़ी में एक डेड बॉडी लटकी हुई है। यह बलेनो गाड़ी कुतुबगढ़ की तरफ जा रही थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि कंझावला में सड़क पर एक युवती की लाश पड़ी हुई है। क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया और फॉरेंसिक एविडेंस भी एकत्रित किए गए। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
यह भी पढेंःUP Police constable’s murder: दबंगों ने यूपी पुलिस के सिपाही को पीट-पीटकर मार डाला
पुलिस ने कार की तलाश शुरू की तो कार सुल्तानपुरी में क्षतिग्रस्त अवस्था में पाई गई। वहीं पुलिस को एक स्कूटी भी मिली जो दुर्घटना का शिकार हुई थी। पुलिस के मुताबिक स्कूटी सवार युवती गाड़ी के पहियों में फंसी हुई थी और दूर तक घिसटती हुई गयी।
पुलिस ने कार सवार पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है। लेकिन हैरत की बात यह है कि मौके का एक वीडियो सामने आया है जिसमें युवती की लाश नग्न अवस्था में है। ऐसे में पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। शुरुआती जानकारी पुलिस ने मामले को हादसा करार दिया है।
दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि .यह बेहद भयावह मामला है। आयोग दिल्ली पुलिस को हाज़िरी समन जारी कर रहा है।