Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-NCR में अगले 2-3 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसमें 60-100 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं, धूल भरी आंधी, हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है। प्रभावित क्षेत्रों में दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद शामिल हैं।
Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर के मौसम में एक बार फिर भारी उथल-पुथल देखने को मिल सकती है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले कुछ घंटों में राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग ने 60 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद समेत समूचे एनसीआर में अचानक बिगड़े मौसम के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि Bow Echo जैसा पैटर्न रडार पर दिखाई दे रहा है, जो गंभीर तूफान की चेतावनी मानी जाती है।
Haryana News: पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 10,000 युवाओं की नौकरी पर संकट!
अगले कुछ घंटों में तेज तूफान की आशंका
आईएमडी ने बताया कि आने वाले 2 से 3 घंटे बेहद अहम हो सकते हैं। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। साथ ही हवाओं की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह तूफान धीमी गति से बढ़ रहा है लेकिन इसका प्रभाव बहुत व्यापक हो सकता है।
राजधानी में जारी किया गया रेड अलर्ट
दिल्ली में मौसम का मिजाज अचानक बदलने के बाद रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। धूल भरी आंधी और तेज हवाओं के चलते दृश्यता कम हो सकती है और जनजीवन प्रभावित होने की पूरी संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से घरों के भीतर रहने और गैर-ज़रूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
केरल में मानसून से पहले ही आफत
केरल में मानसून इस साल रिकॉर्ड समय से पहले पहुंचा है। आईएमडी के मुताबिक, मानसून सामान्य से आठ दिन पहले यानी 25 मई को केरल पहुंच गया है। इससे पहले 2009 में 23 मई को मानसून आया था। शनिवार को भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते कई जिलों में पेड़ गिर गए, बिजली के खंभे उखड़ गए और कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई।
रेड और ऑरेंज अलर्ट से सावधान रहने की अपील
केरल में मौसम विभाग ने कन्नूर और कासरगोड में रेड अलर्ट जबकि 12 अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रविवार को भी पांच जिलों में रेड और नौ जिलों में ऑरेंज अलर्ट लागू रहेगा। सोमवार को 11 जिलों में रेड और तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी गई है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
तापमान में नहीं होगा बड़ा उतार-चढ़ाव
आईएमडी के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 37 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। हालांकि बारिश और तेज हवाओं के चलते गर्मी में कुछ राहत जरूर मिल सकती है।
दिल्ली-एनसीआर और केरल में मौसम की यह चेतावनी बेहद गंभीर है। तेज हवाएं, आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि जनजीवन को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती हैं। लोगों को चाहिए कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें और सतर्कता बरतें। यही इस समय की सबसे बड़ी जरूरत है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV