Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-NCR में आज फिर झमाझम बारिश, यूपी-बिहार में अलर्ट जारी!
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह को कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं कई इलाकों में जलभराव होने से परेशानी बढ़ गई। मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार के कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई।
Delhi-NCR Weather Update: आज 30 जुलाई 2025 है और देश के कई हिस्सों में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। तो चलिए, जानते हैं आपके शहर का हाल!
पढ़ें : गर्मी से बेहाल यूपी! राहत के लिए 26 जुलाई का इंतजार, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-NCR: बादलों का डेरा, बारिश से मिलेगी राहत
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज दिनभर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि आनंद विहार, पीतमपुरा, लक्ष्मीनगर, रोहिणी, दक्षिणी दिल्ली और उत्तरी दिल्ली में आसमान बादलों से घिरा रहेगा और रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। अच्छी खबर ये है कि इससे तापमान में गिरावट आएगी और उमस भरी गर्मी से काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।
यूपी की तमाम बड़ी खबरें Live देखने के लिये क्लिक करें
उत्तर प्रदेश: कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का खतरा
उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए आज भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने खास तौर पर झांसी, ललितपुर, आगरा, जालौन, महोबा और हमीरपुर में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, बरेली, बांदा, अलीगढ़, हरदोई, कानपुर, चित्रकूट, फतेहपुर, बिजनौर और कन्नौज में मध्यम से भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। जनता से अपील है कि सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
बिहार: इन जिलों में हो सकती है तेज बारिश
बिहार के कई हिस्सों में भी आज मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने पटना, अररिया, सुपौल, किशनगंज, गया, बेगूसराय, नालंदा, शेखपुरा और खगड़िया जैसे जिलों में ज़्यादा बारिश की चेतावनी दी है। जबकि बांका, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, भोजपुर, रोहतास, मधुबनी और बक्सर जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम को लेकर रहें सावधान
- मौसम विभाग की वेबसाइट और ताज़ा अपडेट्स पर नज़र बनाए रखें।
- बिजली कड़कने के दौरान खुले में बिल्कुल न जाएं।
- पानी भरे इलाकों से दूर रहें।
- बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखें।
सुरक्षित रहें, सावधान रहें!
Latest News Update Uttar Pradesh News
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter। NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV