ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

Delnaaz Irani: 50वें जन्मदिन पर डेलनाज़ ईरानी ने BF से की सगाई, सोशल मीडिया पर तस्वीरें की सांझा

टीवी एक्ट्रेस डेलनाज़ ईरानी (Delnaaz Irani) न केवल टेलीविजन इंडस्ट्री में, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। अपने काम के अलावा डेलनाज़ ईरानी अपने अफेयर को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। जी हां, डेलनाज़ 49 साल की उम्र में डीजे पर्सी को डेट कर रही हैं, जो उनसे 10 साल छोटे हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात खुलासा किया है कि उन्होंने अपने 50वें जन्मदिन पर बॉयफ्रेंड डीजे पर्सी से सगाई कर ली है। आइए आपको बताते हैं।   

पहले भी हो चुकी है शादी

पहले तो ये जान लीजिए कि डेलनाज़ ईरानी (Delnaaz Irani) ने साल 1998 एक्टर राजीव पॉल से शादी की थी। शादी के 14 साल बाद दोनों ने साल 2012 में तलाक ले किया था। हालांकि, ‘बिग बॉस 6’ में दोनों साथ नजर आए थे, जिससे उम्मीद जगी थी कि दोनों एक हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। खैर, डेलनाज अब जीवन में आगे बढ़ गई हैं और उन्होंने अपने जीवन के प्यार डीजे पर्सी के संग सगाई कर अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ा लिया है। 

यह भी पढ़ें: Bollywood On Superstition: आखिर क्यों बॉलीवुड के ये सितारें करते हैं अंधविश्वास पर भरोसा, अमिताभ बच्चन समेत ये सेलिब्रिटीज़ हैं शामिल

इस खास तरीके से किया प्रपोज़

दरअसल, ‘टेली चक्कर’ को दिए एक इंटरव्यू में डेलनाज़ (Delnaaz Irani) ने अपने 50वें जन्मदिन के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे उन्हें अपने परिवार से ढेर सारे सरप्राइज मिले और कैसे उनके बॉयफ्रेंड ने उनके जन्मदिन को और खास बनाया। डेलनाज़ ने बताया, “पर्सी ने मुझसे सवाल किया कि “क्या तुम मेरे साथ बूढ़ा होओगी?” मुझे ये सुनकर थोड़ा अजीब लगा था, क्योंकि हमने अभी तक शादी के बारे में सोचा नहीं था।”

आगे डेलनाज़ ने अपनी शादी की योजना के बारे में बात करते हुए कहा, “हमारे पास इस तरह रहने के हमारे कारण हैं। अगर कोई मुझसे मेरे रिश्ते के बारे में पूछेगा, तो मैं कहूंगी, ‘पर्सी मेरे पति हैं।’ लोग यह जानने के लिए काफी परेशान हैं कि हम शादी करने जा रहे हैं या नहीं, लेकिन हमारे लिए, हम एक साथ हैं। इस अंगूठी के साथ, हमने सुनिश्चित किया है कि हम हमेशा एक-दूसरे के साथ रहेंगे। बेशक, मैं कहती हूं कि हम सगाई कर रहे हैं। यह हमारे परिवार के सामने हुआ है और हमारे परिवार को पता है कि हम इतने सालों से एक लिव-इन कपल हैं। वे जानते हैं कि हम किसी भी समय शादी करने का फैसला कर सकते हैं। मुझे लगता है कि शादी की कोई उम्र नहीं होती है।”

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button